अयोध्या: एनटीपीसी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि ठगी की वारदात को एक युवती ने अंजाम दिया है. आरोप है कि युवती के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने में कई और लोग भी शामिल थे.
5 लाख लेकर थमा दिया जाली अप्वाइंटमेंट लेटर
युवती ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक को जालसाजी का शिकार बनाया. उससे 5 लाख रुपए वसूलने के बाद उसे जाली नियुक्ति पत्र थमा दिया. लेकिन जॉइनिंग की तारीख लगातार बदलने के चलते युवक को शक हुआ. इस संबंध में जब युवक ने युवती से सवाल-जवाब शुरू किया तो युवती ने अपना मोबाइल बंद कर लिया, जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठना शुरू हो गया. फिलहाल ठगी के शिकार युवक की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जालसाजी के मामले की जांच कर रही है. जालसाजी करने वाली युवती ठगी के शिकार युवक की बहन की सहेली बताई जा रही है.
युवती ने खुद को बताया एनटीपीसी कंपनी में एचआर कर्मचारी
पीड़ित सुबोध कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ठगी करने वाली युवती सौम्या शुक्ला निवासी चेला छावनी वजीरगंज नगर अयोध्या, उसकी भांजी की सहेली है और घर पर उसका आना-जाना था. उसने एक दिन बताया कि वह एनटीपीसी दिल्ली में एचआर विभाग में काम करती है और वह उसकी नौकरी लगवा देगी. इसके एवज में उन्हें पांच लाख रुपये देना होगा. बेरोजगार सुबोध त्रिपाठी को उसका ऑफर अच्छा लगा और उसने 5 लाख रुपये दे दिए. लगभग 6 महीने के बाद शातिर युवती ने एनटीपीसी कंपनी से संबंधित लेटर पैड पर उसे नियुक्ति पत्र जारी कर दिया. फिलहाल आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है.