ETV Bharat / state

रामनगरी में COVID-19 की दस्तक, संक्रमित महिला का गांव और इलाज करने वाला अस्पताल सील

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. जिले में एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:37 PM IST

अयोध्या में कोरोना की दस्तक.
अयोध्या में कोरोना की दस्तक.

अयोध्या: रामनगरी में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज सामने आया है. 25 वर्षीय गर्भवती महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. प्रशासन ने संक्रमित महिला को सुलतानपुर स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया है. साथ ही संबंधित गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिकारियों की मौजूदगी में प्रत्येक ग्रामीणों की स्कैनिंग कर रही है.

जानकारी देते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा.

पड़ोसी जिलों में एक कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद अयोध्या जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क था. जिले की सीमा पूरी तरह सील की गई है. बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों के थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश मिल रहा है. वहीं 23 अप्रैल यानी शनिवार शाम एक स्थानीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

ये भी पढ़ें- दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाएगी योगी सरकार, अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश

कोविड-19 की जांच में एक महिला को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए. इसकी सूचना पर देर शाम प्रशासनिक अधिकारी सन्यासी हॉस्पिटल पहुंचे. महिला की जांच रिपोर्ट देखने के बाद प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए महिला को सुलतानपुर स्थित एल-1 हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके साथ महिला की घर वालों को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए.

संक्रमित महिला का गांव किया गया सील
जिला अधिकारी अनुज झा ने बताया है कि महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. जिसके बाद उसके गांव सनेथू को सील कर दिया गया है. गांव के आस-पास एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं है और न ही गांव वालों को बाहर जाने की अनुमति है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. गांव के सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

हॉस्पिटल भी किया गया सीज
कोरोना संक्रमित महिला दर्शन नगर स्थित संजाफी हॉस्पिटल में प्रेगनेंसी का इलाज करवा रही थी. महिला को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया है. साथ ही हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाॅफ को क्वारंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा है कि जब तक मेडिकल स्टॉफ के सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है, उन्हें क्वारंटाइन रखा जाएगा.

झारखंड से अयोध्या पहुंची थी कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित महिला के ट्रैवल हिस्ट्री झारखंड से पाई गई है. कोरोना संक्रमण की कोई भी लक्षण अभी उसमें नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने महिला को एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया है.

पूरे गांव को किया जा रहा सैनिटाइज
अयोध्या के पूरा कैलेंडर थाना क्षेत्र स्थित संक्रमित महिला के गांव सनेथू को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. घर-घर सैनिटाइजेशन टीम पहुंच रही है. इसके साथ ही महिला के परिजन, ग्रामीण और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रैक किया जा रहा है.

अयोध्या: रामनगरी में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज सामने आया है. 25 वर्षीय गर्भवती महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. प्रशासन ने संक्रमित महिला को सुलतानपुर स्थित एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया है. साथ ही संबंधित गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिकारियों की मौजूदगी में प्रत्येक ग्रामीणों की स्कैनिंग कर रही है.

जानकारी देते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा.

पड़ोसी जिलों में एक कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद अयोध्या जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क था. जिले की सीमा पूरी तरह सील की गई है. बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों के थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश मिल रहा है. वहीं 23 अप्रैल यानी शनिवार शाम एक स्थानीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.

ये भी पढ़ें- दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाएगी योगी सरकार, अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश

कोविड-19 की जांच में एक महिला को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के होश उड़ गए. इसकी सूचना पर देर शाम प्रशासनिक अधिकारी सन्यासी हॉस्पिटल पहुंचे. महिला की जांच रिपोर्ट देखने के बाद प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए महिला को सुलतानपुर स्थित एल-1 हॉस्पिटल पहुंचाया. इसके साथ महिला की घर वालों को क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए.

संक्रमित महिला का गांव किया गया सील
जिला अधिकारी अनुज झा ने बताया है कि महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. जिसके बाद उसके गांव सनेथू को सील कर दिया गया है. गांव के आस-पास एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं है और न ही गांव वालों को बाहर जाने की अनुमति है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. गांव के सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

हॉस्पिटल भी किया गया सीज
कोरोना संक्रमित महिला दर्शन नगर स्थित संजाफी हॉस्पिटल में प्रेगनेंसी का इलाज करवा रही थी. महिला को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया है. साथ ही हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाॅफ को क्वारंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा है कि जब तक मेडिकल स्टॉफ के सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है, उन्हें क्वारंटाइन रखा जाएगा.

झारखंड से अयोध्या पहुंची थी कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित महिला के ट्रैवल हिस्ट्री झारखंड से पाई गई है. कोरोना संक्रमण की कोई भी लक्षण अभी उसमें नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने महिला को एल-1 हॉस्पिटल भेज दिया है.

पूरे गांव को किया जा रहा सैनिटाइज
अयोध्या के पूरा कैलेंडर थाना क्षेत्र स्थित संक्रमित महिला के गांव सनेथू को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. घर-घर सैनिटाइजेशन टीम पहुंच रही है. इसके साथ ही महिला के परिजन, ग्रामीण और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रैक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.