अयोध्याः कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने अयोध्या को लेकर सनराइज ओवर अयोध्या नाम की एक किताब लिखी है. जिसमें उन्होंने हिंदुत्व को मानने वाले रामभक्तों और हिंदू धर्म की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से सलमान खुर्शीद ने की है. जिसके बाद वे अयोध्या के संतों के निशाने पर आ गए हैं.
अपनी लिखी किताब में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकवादी संगठनों से की है. इस प्रकरण को लेकर अयोध्या के संत भड़क गए हैं और सलमान खुर्शीद के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है. इतना ही नहीं संतों ने सलमान खुर्शीद को चेतावनी भी दी है.
वहीं इस मामले पर हनुमानगढ़ी के प्रतिष्ठित संत राजू दास ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि इन दिनों कांग्रेस के नेताओं को न जाने क्या हो गया है. पहले राशिद अल्वी ने हिंदू धर्म और रामभक्तों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. अब सलमान खुर्शीद ने जिस तरह की बातें अपनी किताब में लिखी हैं. वो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर हिंदू धर्म और इसको मानने वालों से इतनी ही नफरत है, तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंदिर क्यों घूम रहे हैं. ये जवाब सलमान खुर्शीद को राहुल और प्रियंका को देना चाहिए. जिनके लिए दिन-रात वो काम कर रहे हैं. इस तरह की बातें लिखकर सलमान खुर्शीद ने दुनिया भर के करोड़ों हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है. उन्हें आतंकवादी का दर्जा दिया है. इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और इसके लिए सार्वजनिक मंच पर आकर सलमान खुर्शीद को माफी मांगनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- 13 नवंबर को SP के गढ़ में गरजेंगे योगी और शाह, आजमगढ़ के सहारे पूर्वांचल को साधने की BJP की कोशिश
भले ही साल 2022 चुनाव को लेकर कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी गले में माला पहनकर और भगवा वस्त्र ओढ़कर इन दिनों मंदिर-मंदिर घूम रहे हों. लेकिन असल हकीकत में कांग्रेस नेताओं का हिंदू विरोधी चरित्र और उनकी मानसिकता सामने आ ही जाती है. एक ओर वाराणसी की रैली में नवरात्र के मौके पर प्रियंका गांधी ने जय माता दी के नारे से भाषण की शुरुआत की है, तो वहीं उन्हीं के पार्टी के एक नेता सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी ने हिंदू धर्म को बोको हराम और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन की तरह बताया है. ऐसे में स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों का कथित सेक्युलरिज्म वोट अपनाने का सिर्फ एक हथकंड़ा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप