ETV Bharat / state

अयोध्या: फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की हत्या - farmer murder in ayodhya

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रविवार की देर रात एक वृद्ध किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग धान की फसल की रखवाली करने के लिए अपने खेत पर गया था.

ayodhya news
अयोध्या में किसान की धारदार हथियार से हत्या .
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 1:34 PM IST

अयोध्या: मवई थाना क्षेत्र में धान की फसल की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं.

घटना मवई थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर ग्राम सभा के पराग दत्त पुरवा की है. जहां खेत में धान की फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध माताफेर (65) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की बेटी संगीता सुबह जब खेत पर गई तो उसे घटना की जानकारी हुई. पिता का शव मचान के पास गन्ने के खेत में देखकर उसने ग्रामीणों को सूचना दी.

अयोध्या में किसान की धारदार हथियार से हत्या .
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ और मृतक की बेटी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.दरअसल, वृद्ध माताफेर जानवरों से धान की फसल की रखवाली के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत में मचान बना रखा था. जिस पर बैठकर रात में वह फसल की रखवाली करते थे. रविवार की शाम को वो खाना खाने के बाद अपने खेत गए थे. अगले दिन सोमवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो बेटी संगीता खोजबीन करते खेत पर पहुंची. उसी दौरान उसे मचान के पास पिता का शव खून से लतपथ मिला.

क्षेत्राधिकारी रुदौली निपुण अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. मौके पर डाग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम पहुंची है. घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए गए हैं. एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी

अयोध्या: मवई थाना क्षेत्र में धान की फसल की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं.

घटना मवई थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर ग्राम सभा के पराग दत्त पुरवा की है. जहां खेत में धान की फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध माताफेर (65) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की बेटी संगीता सुबह जब खेत पर गई तो उसे घटना की जानकारी हुई. पिता का शव मचान के पास गन्ने के खेत में देखकर उसने ग्रामीणों को सूचना दी.

अयोध्या में किसान की धारदार हथियार से हत्या .
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ और मृतक की बेटी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.दरअसल, वृद्ध माताफेर जानवरों से धान की फसल की रखवाली के लिए गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित अपने खेत में मचान बना रखा था. जिस पर बैठकर रात में वह फसल की रखवाली करते थे. रविवार की शाम को वो खाना खाने के बाद अपने खेत गए थे. अगले दिन सोमवार की सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो बेटी संगीता खोजबीन करते खेत पर पहुंची. उसी दौरान उसे मचान के पास पिता का शव खून से लतपथ मिला.

क्षेत्राधिकारी रुदौली निपुण अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. मौके पर डाग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम पहुंची है. घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए गए हैं. एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी

Last Updated : Sep 18, 2020, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.