अयोध्याः मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर अयोध्या की कैंट थाने की पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से एक ऐसे जालसाज युवक को गिरफ्तार किया है जो खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट बताकर लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. पकड़े गए युवक के पास से सेना की वर्दी और अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़ा गया युवक सौरभ सिंह मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला है.
पुलिस ने महिलाओं को झांसे में लेकर शोषण करने वाले एक फर्जी सैन्य अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सेना के पैरा कमांडो का लेफ्टिनेंट बता कर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से युवतियों से दोस्ती करने के बाद उन्हेंं जाल में फंसा कर, उनकी भावनाओं से खेलने वाले सौरभ ने कई युवतियों से धन उगाही भी की थी. मध्य प्रदेश में इंटरनेट मीडिया की निगरानी कर रही मिलिट्री इंटेलिजेंस की नजर सौरभ की फेसबुक प्रोफाइल पर पड़ी तो मामला काफी संगीन लगा. इसके बाद इंटेलिजेंस की टीम ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखी. सोमवार को मिलिट्री इंटेलीजेंस को उसके रामनगरी पहुंचने का इनपुट मिलते ही कैंट पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गया.
एएसपी पलाश बंसल ने बताया कि फर्जी लेफ्टिनेंट सौरभ सिंह मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला है. इसके पास से नाजायज सेना की वर्दी बेल्ट, स्टार, फ्लैप बैज, नेम प्लेट, रिबन पैराविंग, जम्प इंडिकेटर, कॉम्बेड, फ्री फायर बलिदान बैज, स्पेशल फोर्स डोरी, बिना सीटी की ब्लैक जूता, मेहरून कलर का कैप भी बरामद की है. यही नहीं कैंटीन के स्मार्ट कार्ड भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार फर्जी लेफ्टिनेंट सौरभ सिंह फोटोशॉप से फोटो एडिट कर सेना के विभिन्न हथियारों के साथ फोटो बनाए हैं. सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धन उगाही और अपने प्रभाव में लेकर मासूम लड़कियों के साथ संबंध बनाना इसका खास शौक था.
इसे भी पढ़ें- पैसे दोगुने करने का लालच देकर कोरोड़ों की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार