अयोध्या: पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने साकेत महाविद्यालय में पीठासीन अधिकारियों को सकुशल एवं भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के टिप्स दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सबको पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को बहुत ही सावधानीपूर्वक सम्पन्न कराना है, क्योंकि इस बार एक ही बार ट्रेनिंग होगी. दूसरी बार ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-ayodhya-matdan-ke-liye-bne-2710-booth-up10103_07042021201747_0704f_1617806867_697.jpg)
'चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता आवश्यक'
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी संबंधित पुस्तिका को ठीक से पढ लें. चुनाव में निष्पक्षता व पारदर्शिता आवश्यक है और आप सभी को निष्पक्ष होकर चुनाव कराना है. किसी का पक्ष न लें सभी कार्य नियमानुसार करें. उन्होंने आगे बताया कि पीठासीन अधिकारी यह देख लें कि यदि पार्टी एजेंट को अंदर रहने की स्थान नही है तो आप उनके लिए कक्ष के बाहर उचित व्यवस्था इस प्रकार करें कि वह अन्दर की चुनाव प्रक्रिया को भली भांति देख सकें.
यह भी पढ़ेंः वोटर लिस्ट में मां का नाम नहीं होने पर टावर पर चढ़ा बेटा, देखें वीडियो...
जिले में बनाए गए हैं 2710 पोलिंग बूथ
इस बार एक चरण में मतदान होगा. इसके लिए 2710 बूथ बनाये गए हैं. अनुज कुमार ने कहा कि गाइडलाइन और प्रोटोकाल का अच्छी तरह से पालन करें. पोलिंग स्टेशन के लिए प्रस्थान स्थल से लेकर मतदान के दिन पोलिंग स्टेशन से वाहन से वापस आते समय और बैलेट बॉक्स जमा करने तक कोविड-19 से बचाव हेतु गाइडलाइन एवं प्रोटोकाल का अच्छी तरह से पालन करें. उन्होंने कहा कि मास्क पहने, दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखे और हाथो को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहें.