ETV Bharat / state

अयोध्या में होगा '45 फुट के रावण' का दहन, दिल्ली के तितारपुर में बना है पुतला

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:38 PM IST

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की धरा पर आयोजित रामलीला में जहां इस बार दिल्ली से गई एक मंडली हिस्सा ले रही है तो वहीं दूसरी ओर अयोध्या में होने वाले रावण पुतला दहन का भी दिल्ली से नाता है. दरअसल, ये पुतला दिल्ली के तितारपुर गांव में बनाया गया है. वहीं इसे लेकर ईटीवी भारत ने पुतला बनाने वाले महेन्द्र से बातचीत की.

रावण का पुतला.
रावण का पुतला.

नई दिल्ली/अयोध्या: भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में दहन किया जाने वाला विशाल रावण का पुतला दिल्ली के तितारपुर गांव में बना है. तितारपुर रावण मंडी के मशहूर कारीगर महेंद्र की मानें तो ये 45 फुट का विशाल रावण है, जिसे बीती रात ही यहां से रवाना किया गया है. यही नहीं, रावण के पुतले के साथ ही एक 'लंका' भी भेजी गई है, जिसका दहन हनुमान करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

दरअसल, पश्चिमी दिल्ली का तितारपुर गांव रावण के पुतलों के लिए मशहूर है. हर साल यहां रावण के पुतलों की मंडी लगती है, जिसमें देश भर से लोग रावण का पुतला खरीदने आते हैं. इस साल कोरोना वायरस के चलते पहले तो काम शुरू ही नहीं किया गया था, लेकिन अब जब इसकी शुरुआत हुई है, तब भगवान राम की जन्मभूमि में दहन होने वाला रावण का पुतला भी यहीं से बनाकर भेजा गया है.

ऐसा पहली बार है जब कि अयोध्या में रावण दहन हो रहा है और दिल्ली से इसके लिए एक बड़ा रावण का पुतला बनाकर भेजा गया है. यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है.
- महेंद्र

बता दें कि राम मंदिर को लेकर आए कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ऐसा पहली बार है, जब अयोध्या में दिल्ली से गई हुई एक मंडली भव्य रामलीला का आयोजन कर रही है. इस रामलीला में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और बॉलीवुड की कई हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. माना जा रहा है कि दशहरे का मौका अयोध्या के लोगों के लिए तो बहुत खास होगा ही, लेकिन साथ ही अब तितारपुर के लोग भी इसके लिए काफी उत्साहित हैं.

नई दिल्ली/अयोध्या: भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में दहन किया जाने वाला विशाल रावण का पुतला दिल्ली के तितारपुर गांव में बना है. तितारपुर रावण मंडी के मशहूर कारीगर महेंद्र की मानें तो ये 45 फुट का विशाल रावण है, जिसे बीती रात ही यहां से रवाना किया गया है. यही नहीं, रावण के पुतले के साथ ही एक 'लंका' भी भेजी गई है, जिसका दहन हनुमान करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

दरअसल, पश्चिमी दिल्ली का तितारपुर गांव रावण के पुतलों के लिए मशहूर है. हर साल यहां रावण के पुतलों की मंडी लगती है, जिसमें देश भर से लोग रावण का पुतला खरीदने आते हैं. इस साल कोरोना वायरस के चलते पहले तो काम शुरू ही नहीं किया गया था, लेकिन अब जब इसकी शुरुआत हुई है, तब भगवान राम की जन्मभूमि में दहन होने वाला रावण का पुतला भी यहीं से बनाकर भेजा गया है.

ऐसा पहली बार है जब कि अयोध्या में रावण दहन हो रहा है और दिल्ली से इसके लिए एक बड़ा रावण का पुतला बनाकर भेजा गया है. यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है.
- महेंद्र

बता दें कि राम मंदिर को लेकर आए कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ऐसा पहली बार है, जब अयोध्या में दिल्ली से गई हुई एक मंडली भव्य रामलीला का आयोजन कर रही है. इस रामलीला में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और बॉलीवुड की कई हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. माना जा रहा है कि दशहरे का मौका अयोध्या के लोगों के लिए तो बहुत खास होगा ही, लेकिन साथ ही अब तितारपुर के लोग भी इसके लिए काफी उत्साहित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.