अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रविवार से मां दुर्गा पूजा की धूम-धाम से शुरुआत हो चुकी है. मां दुर्गा पूजा के लिए पंडालों की व्यवस्था अंतिम चरण पर है. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति व रामलीला समन्वय समिति की संयुक्त बैठक में जानकारी दी कि जनपद के 1,150 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा पंडालों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से फैजाबाद शहर में 152, अयोध्या नगर में 54, रुदौली में 187 समेत जनपद में 1150 पंडालों में मां दुर्गा विराजीं हैं.
इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा और दशहरे पर एडीजी का निर्देश, किए जाएं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मनचलों पर सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
इस नवरात्रि में दुर्गा पूजा और रामलीला के दौरान उपद्रवियों और मनचलों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. वहीं समितियों के कार्यकर्ता सिविल ड्रेस में पुलिस की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे, जो मनचलों की पहचान करके पुलिस को सूचना देंगे. इससे बिना किसी शोर-शराबे के पुलिस उन्हें पहचान कर अलग कर सकेगी.
इसके साथ ही कार्यक्रम में व्यवधान उतपन्न करने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए सीक्रेट प्लान बनाया गया है, जिससे धार्मिक कार्यक्रम और आयोजनों की पवित्रता बनी रहेगी और महिलाएं निडर होकर के शामिल हो सकेंगी.
इसे भी पढ़ें- यहां भगवान राम नहीं बल्कि रावण की बारात निकालकर शुरू होती है रामलीला
सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
आपको बताते चलें कि नवरात्र के पहले दिन से ही फैजाबाद शहर के 23 और पूरे जनपद में 900 स्थानों पर दुर्गा पूजा शुरू हो गई है. इस अवसर पर जनपद में लगभग 100 स्थानों पर रामलीला का मंचन होगा. दुर्गा पूजा और रामलीला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. नगर निगम, पावर कारपोरेशन, पीडब्ल्यूडी, जल निगम व अन्य संबंधित विभागों को भी सभी कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कमेटी ने पीडब्ल्यूडी के कामों से नाराजगी भी जताई है, जिसका समय पर काम पूरा नहीं हुआ.