अयोध्या: देश के 15 राज्यों में आतंकी हमले की साजिश और प्रयाग में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई है. अयोध्या नगरी में प्रवेश के सभी मार्गो पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. अयोध्या आने-जाने वाले लोगों के आधार कार्ड चेक किए जा रहे हैं. वहीं बुधवार को एक लावारिस ड्रोन गिरने की खबर से अयोध्या में हड़कंप मच गया. परिक्रमा मार्ग से सटे खाली प्लॉट में 1 ड्रोन गिरने की सूचना पाकर पुलिस भी सतर्क हो गई.
ड्रोन गिरने की खबर से घबरा गए लोग
जनपद की कैंट थाना क्षेत्र से सटे परिक्रमा मार्ग इलाके में एक लावारिस ड्रोन गिरने की खबर से हड़कंप मच गया. ड्रोन गिरने की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीडीएस टीम के जरिए ड्रोन की तलाशी ली. जिसके बाद पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया. ड्रोन से निकाली गई तस्वीरों से पता चला कि यह ड्रोन अयोध्या रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा ठेके पर लिया गया एक ड्रोन था. जिसके जरिए एरियल सर्वे किया जा रहा था, लेकिन ड्रोन ऑपरेटर द्वारा लापरवाही करने के कारण यह ड्रोन नियंत्रण से बाहर हो गया और परिक्रमा मार्ग के किनारे खाली प्लॉट पर आकर गिर गया.
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि अयोध्या में बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसलिए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- सोनू सूद के पार्टनर अनिल सिंह के ठिकानों पर भी आयकर का छापा