अयोध्या: जिले की नगर कोतवाली के खोजनपुर मोदहा दक्षिणी में महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जहां एक महिला को उसके ससुराल वालों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. पीड़िता ने किसी तरह भागकर ग्राम प्रधान के घर पहुंच अपनी जान बचाई. पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा पीड़िता को देखने पहुंची.
जहर देकर मारने की कोशिश
- पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह 2014 में ग्राम खोजनपुर निवासी सौरभ यादव से हुआ था.
- विवाह के समय उसके पति बेरोजगार थे, कुछ समय बाद उनको बिजली विभाग में एसएसओ की नौकरी मिल गई.
- नौकरी मिलनेके बाद से ही उसके ससुराल वाले लगातार उसे मारते पीटते रहते हैं.
- पीड़िता को इसी साल अगस्त माह में जहर देकर मारने का भी प्रयास किया था.
- उस समय भी गांव वालों और ग्राम प्रधान की तत्परता के चलते समुचित इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई थी.
- पीड़िता ने बताया कि उनके पति की दूसरी शादी करने की मंशा है, इसलिए उसे अपने रास्ते से हटाना चाहते हैं.
- पीड़िता ने मामले की एफआईआर पुलिस में चार-बार भी दर्ज कराई है, परंतु आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या, पति समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आज सुबह महिला जब अपने कमरे में थी. उसी वक्त उसका पति अपने दो अन्य साथियों के साथ कमरे में दाखिल हुआ और पास में रखी लाठी उठाकर उसे पीटने लगे. इस पिटाई में उसके पति, सास, ससुर सहित पूरे परिवार वालों ने महिला को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
शंकरजीत यादव, ग्राम प्रधान