ETV Bharat / state

अयोध्या में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:42 AM IST

अयोध्या के डाभा सेमर में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल और शिक्षा विभाग ने मिलकर इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

अयोध्या: जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को डाभा सेमर, मसौधा में किया गया. युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल तथा शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (बालक/बालिका) वर्ष 2020-21 के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल का भी शुभारंभ किया. साथ ही प्रतिभाग करने वाले बच्चों और उनके शिक्षकों से कोविड-19 से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की.

कोरोना संक्रमण से परिवार और समाज को रखें सुरक्षित

इस दौरान जिला अधिकारी ने आयोजकों को प्रतियोगिता के दौरान सभी गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से अपनाने के साथ स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखने को कहा. उन्होंने आयोजकों को प्रतियोगिता के दौरान सभी गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से कराने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को यहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. जो लोग प्रतिभाग कर रहे हैं और जीत रहे हैं, उन्हें आगे भी मेहनत करते रहना चाहिए. हारने वाले प्रतिभागी निराश न हो उन्हें भी यहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, किंतु उन्हें और कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है.

अयोध्या: जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को डाभा सेमर, मसौधा में किया गया. युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल तथा शिक्षा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (बालक/बालिका) वर्ष 2020-21 के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल का भी शुभारंभ किया. साथ ही प्रतिभाग करने वाले बच्चों और उनके शिक्षकों से कोविड-19 से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की अपील की.

कोरोना संक्रमण से परिवार और समाज को रखें सुरक्षित

इस दौरान जिला अधिकारी ने आयोजकों को प्रतियोगिता के दौरान सभी गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से अपनाने के साथ स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखने को कहा. उन्होंने आयोजकों को प्रतियोगिता के दौरान सभी गतिविधियों को सुरक्षित तरीके से कराने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों को यहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. जो लोग प्रतिभाग कर रहे हैं और जीत रहे हैं, उन्हें आगे भी मेहनत करते रहना चाहिए. हारने वाले प्रतिभागी निराश न हो उन्हें भी यहां बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, किंतु उन्हें और कड़ी मेहनत करते रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.