ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन से हिचिकिचा रहे हैं फ्रंटलाइन वर्कर्स, डीएम को करनी पड़ी अपील - कोरोना अपडेट

अयोध्या में फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने से कतरा रहे हैं. इसे लेकर डीएम अनुज कुमार झा ने अपील की है कि जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है. वह सेंटर्स पर जाकर वैक्सीनेशन करा लें.

अयोध्या जिलाधिकारी.
अयोध्या जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 3:25 PM IST

अयोध्याः कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन देने का निर्णय लिया था. इस अभियान को शुरू हुए करीब डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है. बड़ी तादात में वर्कर्स वैक्सीन की पहली डोज लोग लगवा चुके हैं, लेकिन अभी भी एक बड़ी तादात ऐसी है जो इस वैक्सीन का डोज लगवाने में पीछे है. अयोध्या में खुद डीएम अनुज कुमार झा को अपील करनी पड़ रही है कि जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है. वह सेंटर्स पर जाकर वैक्सीनेशन करा लें. 25 फरवरी को उनके लिए यह अंतिम मौका होगा.

कोरोना वैक्सीनेशन.

नगर निगम के कर्मचारी और सफाई कर्मी नहीं लगवा रहे हैं टीका

डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि 25 फरवरी 2021 को जनपद के ऐसे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे राजस्व विभाग के लेखपाल और अन्य कर्मी, पुलिस के जवान, होमगार्ड, नगर निगम और अन्य नगर निकायों के कर्मी, पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारी तथा सभी हेल्थ केयर वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सभी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सालयों के चिकित्सक अन्य स्टाफ जिनका टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन हुआ है, लेकिन वे कोविड-19 के टीकाकरण की पहली डोज लेने से वंचित हैं. या उन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है. डीएम ने अपील की है कि वे अपने किसी भी नजदीकी सेशन सत्र/कोविड टीकाकरण केंद्र पर पूर्वान्ह 09 बजे से अपराह्न 05 बजे के मध्य जाकर अपना नाम पोर्टल पर सर्च कराकर टीकाकरण अवश्य कराएं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु आधार कार्ड अपने साथ अवश्य लेकर जाएं.

टीकाकरण कराने का अंतिम मौका

डीएम अनुज झा ने बताया कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को टीकाकरण कराने का यह अंतिम अवसर है. जनपद में जिला चिकित्सालय (पुरुष), जिला महिला चिकित्सालय, श्री राम चिकित्सालय अयोध्या, राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर और समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) सहित कुल 22 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा.

अयोध्याः कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन देने का निर्णय लिया था. इस अभियान को शुरू हुए करीब डेढ़ महीने का वक्त बीत चुका है. बड़ी तादात में वर्कर्स वैक्सीन की पहली डोज लोग लगवा चुके हैं, लेकिन अभी भी एक बड़ी तादात ऐसी है जो इस वैक्सीन का डोज लगवाने में पीछे है. अयोध्या में खुद डीएम अनुज कुमार झा को अपील करनी पड़ रही है कि जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है. वह सेंटर्स पर जाकर वैक्सीनेशन करा लें. 25 फरवरी को उनके लिए यह अंतिम मौका होगा.

कोरोना वैक्सीनेशन.

नगर निगम के कर्मचारी और सफाई कर्मी नहीं लगवा रहे हैं टीका

डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि 25 फरवरी 2021 को जनपद के ऐसे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे राजस्व विभाग के लेखपाल और अन्य कर्मी, पुलिस के जवान, होमगार्ड, नगर निगम और अन्य नगर निकायों के कर्मी, पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारी तथा सभी हेल्थ केयर वर्कर्स जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सभी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सालयों के चिकित्सक अन्य स्टाफ जिनका टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन हुआ है, लेकिन वे कोविड-19 के टीकाकरण की पहली डोज लेने से वंचित हैं. या उन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है. डीएम ने अपील की है कि वे अपने किसी भी नजदीकी सेशन सत्र/कोविड टीकाकरण केंद्र पर पूर्वान्ह 09 बजे से अपराह्न 05 बजे के मध्य जाकर अपना नाम पोर्टल पर सर्च कराकर टीकाकरण अवश्य कराएं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु आधार कार्ड अपने साथ अवश्य लेकर जाएं.

टीकाकरण कराने का अंतिम मौका

डीएम अनुज झा ने बताया कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थकेयर वर्कर्स को टीकाकरण कराने का यह अंतिम अवसर है. जनपद में जिला चिकित्सालय (पुरुष), जिला महिला चिकित्सालय, श्री राम चिकित्सालय अयोध्या, राजर्षि दशरथ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर और समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) सहित कुल 22 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.