ETV Bharat / state

अयोध्याः आज शुरू होगी राममंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई - चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा मंगलवार को राम जन्मभूमि पहुंचे

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान नृपेंद्र मिश्र के साथ एल एंड टी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और ट्रस्ट के कई सदस्य मौजूद रहे. दरअसल, आज राममंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई होगी. इसी संबंध में वह तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे.

राममंदिर की नींव की खुदाई
राममंदिर की नींव की खुदाई
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 1:15 PM IST

अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंदिर निर्माण के लिए अधिकृत एल एण्ड टी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और ट्रस्ट के कई सदस्य मौजूद रहे. यहां पहुंचकर उन्होंने निर्माण स्थल और तैयारियों का जायजा लिया.

नृपेंद्र मिश्र पहुंचे राम जन्मभूमि.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू होगा. बता दें कि राममंदिर की नींव खुदाई के लिए विशेष पाइलिंग मशीन 3 दिन पूर्व ही राम जन्मभूमि परिसर के अंदर पहुंच चुकी है.

बताते चलें कि राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए 1200 स्थानों पर 35 मीटर गहरे गड्ढों की खुदाई होनी है, जिसमें सीमेंट और कंक्रीट का मसाला भरा जाएगा और इसी के ऊपर मंदिर की बुनियाद रखी जाएगी. इन तमाम तैयारियों और निर्माण की बारीकियों पर नजर रखने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन निपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे. आज और कल 2 दिन वह अयोध्या में ही रहेंगे. यहां रहकर वह राम मंदिर निर्माण की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वार्तालाप भी करेंगे.

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की में भरे जाने के लिए मौरंग और गिट्टी सहित अन्य निर्माण सामग्री पहले से ही राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचाई जा चुकी है. अब नींव की खुदाई करने के साथ ही पाइलिंग के जरिए बुनियाद बनाने का काम शुरू किया जाएगा.

अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंदिर निर्माण के लिए अधिकृत एल एण्ड टी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी और ट्रस्ट के कई सदस्य मौजूद रहे. यहां पहुंचकर उन्होंने निर्माण स्थल और तैयारियों का जायजा लिया.

नृपेंद्र मिश्र पहुंचे राम जन्मभूमि.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू होगा. बता दें कि राममंदिर की नींव खुदाई के लिए विशेष पाइलिंग मशीन 3 दिन पूर्व ही राम जन्मभूमि परिसर के अंदर पहुंच चुकी है.

बताते चलें कि राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए 1200 स्थानों पर 35 मीटर गहरे गड्ढों की खुदाई होनी है, जिसमें सीमेंट और कंक्रीट का मसाला भरा जाएगा और इसी के ऊपर मंदिर की बुनियाद रखी जाएगी. इन तमाम तैयारियों और निर्माण की बारीकियों पर नजर रखने के लिए राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन निपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे. आज और कल 2 दिन वह अयोध्या में ही रहेंगे. यहां रहकर वह राम मंदिर निर्माण की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से वार्तालाप भी करेंगे.

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की में भरे जाने के लिए मौरंग और गिट्टी सहित अन्य निर्माण सामग्री पहले से ही राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचाई जा चुकी है. अब नींव की खुदाई करने के साथ ही पाइलिंग के जरिए बुनियाद बनाने का काम शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Sep 8, 2020, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.