ETV Bharat / state

DGP मुकुल गोयल ने राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक

अयोध्या के रामनगरी में चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही परिसर की सुरक्षा को और व्यापक बनाने और प्रतिदिन बढ़ रही दर्शनार्थियों की संख्या को सुरक्षित और आसान तरीके से दर्शन कराने को लेकर नई कार्य योजना पर काम शुरू हो गया है.

राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक
राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:57 PM IST

अयोध्याः यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने राम मंदिर निर्माण के साथ ही परिसर की सुरक्षा को और व्यापक बनाने, साथ ही प्रतिदिन बढ़ रही दर्शनार्थियों की संख्या को सुरक्षित और आसान तरीके से दर्शन कराने को लेकर एक बैठक की. जिसमें सुरक्षा से जुड़े अन्य अधिकारी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल हुए. ये बैठक श्री राम जन्मभूमि परिसर के भीतर संपन्न हुई. जिसमें परिसर की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और उन पर फैसला लिया गया.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन एस एन साबत ने बताया कि पहले राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का मूल बिंदु वह अस्थाई राम मंदिर था, जहां भगवान राम लला विराजमान हैं. लेकिन अब जहां भव्य राम जन्मभूमि मंदिर बन रहा है, उस स्थल की सुरक्षा के साथ-साथ पूरी राम जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा के लिए एक बृहद प्लान तैयार किया जा रहा है. इसमें दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिस से बिना किसी परेशानी के सुरक्षित दर्शन, सुरक्षा जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल, पूरे राम जन्मभूमि परिसर पर निगाह रखने के लिए उपकरणों का इंस्टॉलेशन, एक अत्याधुनिक और हाईटेक कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है.

राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक

उच्च अधिकारियों ने राम मंदिर ट्रस्ट को दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन अवधि बढ़ाने के लिए कहा है. इसी के साथ राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन मार्ग बढ़ाने को लेकर भी गहन विचार विमर्श हुआ. सूत्रों की माने तो दर्शनार्थियों के सुगमता पूर्वक दर्शन के लिए दर्शन की समय अवधि बढ़ाने और एक से अधिक दर्शन मार्ग खोलने को लेकर सहमति बन चुकी है और इस पर शीघ्र ही अमल भी शुरू हो जाए.

राम मंदिर निर्माण स्थल
राम मंदिर निर्माण स्थल

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी, शाह और नड्डा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका स्वीकारी, जाने क्या है मामला

राम जन्मभूमि परिसर के साथ अयोध्या के अपग्रेडेड सुरक्षा प्लान में सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा, भीड़ का नियंत्रण, सुरक्षित दर्शन को भी शामिल किया गया है. इसी के साथ अयोध्या की पांचकोस की परिधि के भीतर की सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त करने, पर्यटकों और दर्शनार्थियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने, किसी घटना के समय त्वरित कार्रवाई करने, अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल ने राम मंदिर निर्माण के साथ ही परिसर की सुरक्षा को और व्यापक बनाने, साथ ही प्रतिदिन बढ़ रही दर्शनार्थियों की संख्या को सुरक्षित और आसान तरीके से दर्शन कराने को लेकर एक बैठक की. जिसमें सुरक्षा से जुड़े अन्य अधिकारी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल हुए. ये बैठक श्री राम जन्मभूमि परिसर के भीतर संपन्न हुई. जिसमें परिसर की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और उन पर फैसला लिया गया.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए एडीजी जोन एस एन साबत ने बताया कि पहले राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का मूल बिंदु वह अस्थाई राम मंदिर था, जहां भगवान राम लला विराजमान हैं. लेकिन अब जहां भव्य राम जन्मभूमि मंदिर बन रहा है, उस स्थल की सुरक्षा के साथ-साथ पूरी राम जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा के लिए एक बृहद प्लान तैयार किया जा रहा है. इसमें दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिस से बिना किसी परेशानी के सुरक्षित दर्शन, सुरक्षा जांच के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल, पूरे राम जन्मभूमि परिसर पर निगाह रखने के लिए उपकरणों का इंस्टॉलेशन, एक अत्याधुनिक और हाईटेक कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है.

राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक

उच्च अधिकारियों ने राम मंदिर ट्रस्ट को दर्शनार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन अवधि बढ़ाने के लिए कहा है. इसी के साथ राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन मार्ग बढ़ाने को लेकर भी गहन विचार विमर्श हुआ. सूत्रों की माने तो दर्शनार्थियों के सुगमता पूर्वक दर्शन के लिए दर्शन की समय अवधि बढ़ाने और एक से अधिक दर्शन मार्ग खोलने को लेकर सहमति बन चुकी है और इस पर शीघ्र ही अमल भी शुरू हो जाए.

राम मंदिर निर्माण स्थल
राम मंदिर निर्माण स्थल

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी, शाह और नड्डा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका स्वीकारी, जाने क्या है मामला

राम जन्मभूमि परिसर के साथ अयोध्या के अपग्रेडेड सुरक्षा प्लान में सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा, भीड़ का नियंत्रण, सुरक्षित दर्शन को भी शामिल किया गया है. इसी के साथ अयोध्या की पांचकोस की परिधि के भीतर की सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त करने, पर्यटकों और दर्शनार्थियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने, किसी घटना के समय त्वरित कार्रवाई करने, अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी के साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.