ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, विकास कार्यों का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अयोध्या पहुंचकर कनक भवन में दर्शन पूजन किया. इसके बाद वह जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की.

राम नगरी पहुंचे डिप्टी सीएम ने किया दर्शन पूजन
राम नगरी पहुंचे डिप्टी सीएम ने किया दर्शन पूजन
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:02 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने रामनगरी के प्रमुख मंदिर कनक भवन में दर्शन पूजन किया. इसके साथ ही साधु संतों से मुलाकात की. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद गुप्तार घाट में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को यहां पर एक मंदिर परिसर का शिलान्यास भी करना था.लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि जिस जमीन पर मंदिर का निर्माण होना है उसे लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा है. डिप्टी सीएम ने विवाद से दूरी बना ली और निरीक्षण कार्यक्रम कर मां सरयू का आचमन किया और वापस लौट आए.

अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
अयोध्या के सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कुलपति,पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर अगामी परीक्षाओं को शुचिता पूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण के भी आदेश दिए.

गुप्तार घाट के पंचमुखी मंदिर पहुंचकर डॉ दिनेश शर्मा ने दर्शन पूजन किया. उसके बाद गुप्तार घाट पर सरयू का आचमन कर वंदन किया और स्नान घाटों का निरीक्षण किया. वहीं खुद के और सीएम योगी के अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव समिति तय करती है. अभी चुनाव समिति की बैठक नहीं हुई है. हम केवल मात्र कार्यकर्ता हैं जो समिति करेगी वही होगा. अभी इस पर बोलना ठीक नहीं है. इस दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक खब्बू तिवारी जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने रामनगरी के प्रमुख मंदिर कनक भवन में दर्शन पूजन किया. इसके साथ ही साधु संतों से मुलाकात की. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सर्किट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके बाद गुप्तार घाट में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को यहां पर एक मंदिर परिसर का शिलान्यास भी करना था.लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि जिस जमीन पर मंदिर का निर्माण होना है उसे लेकर न्यायालय में विवाद चल रहा है. डिप्टी सीएम ने विवाद से दूरी बना ली और निरीक्षण कार्यक्रम कर मां सरयू का आचमन किया और वापस लौट आए.

अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
अयोध्या के सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कुलपति,पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर अगामी परीक्षाओं को शुचिता पूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण के भी आदेश दिए.

गुप्तार घाट के पंचमुखी मंदिर पहुंचकर डॉ दिनेश शर्मा ने दर्शन पूजन किया. उसके बाद गुप्तार घाट पर सरयू का आचमन कर वंदन किया और स्नान घाटों का निरीक्षण किया. वहीं खुद के और सीएम योगी के अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव समिति तय करती है. अभी चुनाव समिति की बैठक नहीं हुई है. हम केवल मात्र कार्यकर्ता हैं जो समिति करेगी वही होगा. अभी इस पर बोलना ठीक नहीं है. इस दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक खब्बू तिवारी जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.