ETV Bharat / state

कचरा इकट्ठा होने से लोगों में कोरोना का डर, जताया विरोध - covid19

अयोध्या के हैदरगंज वार्ड से कबाड़ी बस्ती को स्थानांतरित करने के लिए आवाज उठी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नगर निगम कोई कदम नहीं उठाएगा तो वे प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे.

हैदरगंज वॉर्ड से कबाड़ी बस्ती हटाने की मांग
हैदरगंज वॉर्ड से कबाड़ी बस्ती हटाने की मांग
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:53 AM IST

अयोध्या: नगर निगम के हैदरगंज वार्ड स्थित मुगलपुरा तकिया कब्रिस्तान के बगल में बसी कबाड़ियों की बस्ती को स्थानांतरित करने की मांग प्रशासन से की गई है. आसपास कॉलोनी के लोग कबाड़ियों की बस्ती में फैली गंदगी और कूड़े के ढेर से महामारी फैलने की आशंका जता रहे हैं. कोरोना वायरस के भय से लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है.

कबाड़ी पूरे शहर से कूड़ा बीनकर करते हैं इकठ्ठा

स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ी पूरे शहर से कूड़ा बीनकर यहां इकठ्ठा करते हैं, जिससे महामारी फैलने का खतरा है. कोरोना को देखते हुए फिलहाल उन्हें यहां से हटाकर कहीं और स्थानांतरित करना चाहिए. स्थानीय निवासी शाहनवाज आलम का कहना है कि यहां पर लोगों ने कूड़ा घर बना लिया है. नगर निगम कर्मचारी भी समय से कूड़ा नहीं उठाते, जिससे दुर्गंध फैली रहती है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या नगर निगम में शामिल हुए 41 गांवों में नहीं हो रही सफाई, सपा ने लगाए आरोप

नगर निगम ने नहीं की कोई कारवाई

स्थानीय लोगों के अनुसार नगर निगम से इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. महामारी के दौर में निगम साफ-सफाई को लेकर असंवेदनशील है. किन्नर पिंकी मिश्रा ने कहा कि यहां कबाड़ी बसाये गए हैं. पूरे शहर का कूड़ा-कचरा इकठ्ठा करके यहां जमा करते हैं. इनको कई बार मना भी किया गया, लेकिन वो यहां से हटने को तैयार नहीं हैं. प्रकरण की शिकायत के बावजूद नगर निगम कोई कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में हम सभी मजबूरन प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे.

अयोध्या: नगर निगम के हैदरगंज वार्ड स्थित मुगलपुरा तकिया कब्रिस्तान के बगल में बसी कबाड़ियों की बस्ती को स्थानांतरित करने की मांग प्रशासन से की गई है. आसपास कॉलोनी के लोग कबाड़ियों की बस्ती में फैली गंदगी और कूड़े के ढेर से महामारी फैलने की आशंका जता रहे हैं. कोरोना वायरस के भय से लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है.

कबाड़ी पूरे शहर से कूड़ा बीनकर करते हैं इकठ्ठा

स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ी पूरे शहर से कूड़ा बीनकर यहां इकठ्ठा करते हैं, जिससे महामारी फैलने का खतरा है. कोरोना को देखते हुए फिलहाल उन्हें यहां से हटाकर कहीं और स्थानांतरित करना चाहिए. स्थानीय निवासी शाहनवाज आलम का कहना है कि यहां पर लोगों ने कूड़ा घर बना लिया है. नगर निगम कर्मचारी भी समय से कूड़ा नहीं उठाते, जिससे दुर्गंध फैली रहती है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या नगर निगम में शामिल हुए 41 गांवों में नहीं हो रही सफाई, सपा ने लगाए आरोप

नगर निगम ने नहीं की कोई कारवाई

स्थानीय लोगों के अनुसार नगर निगम से इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. महामारी के दौर में निगम साफ-सफाई को लेकर असंवेदनशील है. किन्नर पिंकी मिश्रा ने कहा कि यहां कबाड़ी बसाये गए हैं. पूरे शहर का कूड़ा-कचरा इकठ्ठा करके यहां जमा करते हैं. इनको कई बार मना भी किया गया, लेकिन वो यहां से हटने को तैयार नहीं हैं. प्रकरण की शिकायत के बावजूद नगर निगम कोई कदम नहीं उठा रहा है. ऐसे में हम सभी मजबूरन प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.