अयोध्या: दीपोत्सव का आयोजन भव्य और दिव्य रूप से शुरू हो चुका है. जहां लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ प्रभु राम के दर्शन के लिए उतावली दिख रही है. भक्तों की भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने कमिश्नर मनोज मिश्रा से बातचीत की.
ईटीवी भारत ने कमिश्नर मनोज मिश्रा से की बातचीत
कमिश्नर मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम यहां पर सभी प्रकार की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के साथ-साथ लोगों के प्रति संवेदनशील हैं. यहां आने वाले सभी लोगों को ध्यान रखना होगा कि यह मर्यादा की नगरी है. भगवान श्रीराम की नगरी है, यही नगरी का संदेश है और यही दिव्य दीपोत्सव की शान है. कमिश्नर मनोज मिश्रा ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर पिछली बार से ज्यादा व्यवस्थित सड़कें दी गई हैं, जिससे जाम न लगे.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या दीपोत्सव : छाऊ नृत्य पर थिरके कलाकार, इंडोनेशिया की रामलीला प्रस्तुति ने मन मोहा
सुरक्षा को लेकर किया गया पुख्ता इंतजाम
हर एक मोड़ पर पानी की व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कोई इमरजेंसी हो, उसके लिए हर तिराहे पर एंबुलेंस लगाई गई है. एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों को निकालने के लिए अलग रूट तय किए गए हैं. राम की पैड़ी के अंदर जाने वाले लोगों को कोई समस्या न हो, इसलिए जगह-जगह पर एनसीसी कैडेट्स लगे हुए हैं. कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वह राम की तरह ही रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम की तरह रहे. साथ ही कहा कि पिछली बार जैसा अद्भुत दीपोत्सव हुआ, वैसा ही इस बार भी होगा. हम चाहते हैं कि लोग यहां की खुशियों को अपने साथ लेकर जाएं.