अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या अब एक बार फिर से विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. पौराणिक नगरी को दीपोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां सौंदर्य की एक झलक पाने के लिए मुख्य उत्सव से पहले ही लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कि इस भव्य आयोजन की खास तैयारियों के बारे में...
ईटीवी भारत ने मुख्य आयोजन से पहले तैयारियों का जायजा लिया. राम कथा पार्क से लेकर राम की पैड़ी और सरयू घाट पर बने आरती स्थल को खास तरीके से सजाया गया है. वहीं दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर लेजर लाइट शो द्वारा रामलीला प्रस्तुति का रिहर्सल किया गया.
भगवान श्रीराम का लक्ष्मण और सीता समेत पुष्पक विमान प्रतीक स्वरूप हेलीकॉप्टर से राम कथा पार्क के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. फिर दीप प्रज्वलन और सरयू आरती लेजर लाइट द्वारा राम की पैड़ी पर राम कथा प्रदर्शित की जाएगी.
दीपोत्सव के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस बार साकेत महाविद्यालय से निकलने वाली झांकी में भी खास होने वाली है, जिसमें 1000 कलाकार शामिल हो रहे हैं, ये कलाकार 500 मुखड़े लगाकर झांकी को अद्भुत बनाएंगे.