अयोध्या: रामनगरी अयोध्या से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बीती रात प्रमोशन पाकर दारोगा से इंस्पेक्टर बने ओंकार नाथ का शव बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला. जिले के पूरा कलंदर थाने में तैनात ओंकार नाथ का शव बुधवार सुबह फांसी के फंदे से लटकता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी अयोध्या प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी मधुबन सिंह और सीओ अयोध्या राजेश तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना कर मृतक के परिजनों को सूचना पहुंचाई.
पुलिस के मुताबिक बीती रात ही प्रमोशन पाकर ओंकार नाथ दारोगा से इंस्पेक्टर क्राइम बने थे और उनका तबादला कोतवाली नगर में हुआ था. ओंकार नाथ थाने के सामने ही मैनुद्दीन के घर पर कमरा लेकर रहते थे. बुधवार की सुबह 6:00 बजे वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. मॉर्निंग वॉक से लौटकर वह अपने कमरे में गए और फिर वापस बाहर नहीं निकले. इसके बाद दरवाजा खटखटाने पर जब कमरा नहीं खुला तब मामले की सूचना थाने के सिपाहियों और अन्य लोगों को दी गई. जब कमरा खोलकर देखा गया तो ओंकारनाथ का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतक इंस्पेक्टर ओंकार नाथ संत कबीर नगर के रहने वाले थे. जहां घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. उनके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना के पीछे का कारण क्या है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर ओंकार नाथ काफी दिनों से तनाव में चल रहे थे.
इसे भी पढे़ं- बंद कमरे में मिला वाराणसी के चोलापुर थाने पर तैनात दारोगा का शव, मचा हड़कंप