अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में बुधवार की दोपहर गांव के बाहर सुनसान इलाके के कुएं में अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है. शव के कई दिन पुराना होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिस खेत में कुआं था, उस खेत के मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह से शव को क्षत-विक्षत अवस्था में बाहर निकलवाया है. आस-पास के गांव में पूछताछ करने पर भी किसी व्यक्ति के गुमशुदा होने की सूचना नहीं है. इसके कारण अज्ञात शव के बरामद होने के मामले की गुत्थी उलझ गई है.
गांव से बाहर सुनसान इलाके में है कुआं
क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को क्षेत्रीय पुलिस को यह सूचना मिली कि रुदौली थाना क्षेत्र के गोगावा गांव के रहने वाले दिलीप कुमार के खेत में क्षत-विक्षत हालत में एक शव कुएं में पड़ा है. मामले की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया है. शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. किन परिस्थितियों में यह पुरुष कुएं के अंदर गिरा इसकी जांच शुरू हो गई है. शव के क्षत-विक्षत होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव के पास भी पहचान से जुड़ा कोई भी दस्तावेज या कोई सामान नहीं मिला है. फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
जिस कुएं में पुरुष का शव बरामद हुआ है वह गांव से अलग सुनसान इलाके में है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृत व्यक्ति किसी वारदात का शिकार हुआ है. आमतौर पर रिहायशी आबादी से अलग होने के कारण दुर्घटनावश किसी के कुएं में गिर जाने की संभावना बहुत कम है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि साजिश के तहत मृत व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को छुपाने का प्रयास किया गया है. फिलहाल अज्ञात शव मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.