अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ दशरथ का महल बड़ा स्थान की संपत्ति पर कब्जे को लेकर एक विवाद सामने आया है. जिसमें आश्रम की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर छात्र संघ के नेता ने आश्रम के एक सेवादार पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से वह पूरी तरह से जख्मी हो गए. पुलिस हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.
इस पूरे मामले पर एएसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पूर्व छात्र नेता आलोक सिंह ने नशे में धुत होकर अपने साथियों के साथ संत पर हमला बोला है. जिनमें पूर्व छात्र नेता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-निपुण अग्रवाल, एएसपी
अयोध्या में मंदिर की जमीन को लेकर मारपीट व हत्या कोई नई बात नहीं है. अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिरों से करोड़ों रुपए की संपत्ति जुड़ी हुई है और इस संपत्ति पर कब्जे को लेकर पहले भी कई बार खूनी वारदातों के साथ हत्याएं भी हो चुकी हैं. अयोध्या का दशरथ महल भी एक ऐसा ही मंदिर है जिसकी पूरे जिले भर में कई जगहों पर कीमती जमीनें हैं और इन जमीनों पर लोगों के कब्जे भी हैं. इसकी वजह से अक्सर वाद-विवाद की स्थिति पैदा होती है.