ETV Bharat / state

अयोध्या में युवक की हत्या, जेब से मिलीं सेक्सवर्धक दवाएं - Crime News Ayodhya

अयोध्या में युवक की हत्या (Youth murder in Ayodhya) कर दी गयी. वह शनिवार से लापता था. रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह ने कहा कि मारे गये युवक की जेब से सेक्सवर्धन दवाएं बरामद की गयी हैं.

Etv Bharat
Ayodhya news अयोध्या में युवक की हत्या रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह Youth killed in Ayodhya Crime News Ayodhya sex enhancement drugs
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 7:08 AM IST

अयोध्या: रविवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में एक युवक का रक्त रंजित शव बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है कि आशनाई के चक्कर में युवक की हत्या की गई है. युवक की शिनाख्त पप्पू पुत्र बाबू चौहान निवासी खेतासराय थाना टिकैतनगर बाराबंकी के रूप में हुई.

जनपद के कोतवाली रुदौली क्षेत्र के दल सराय गांव के पास नहर की पटरी के किनारे रविवार को युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. उसके सिर और गले पर चाकू से कई वार किए गए थे. पुलिस को युवक की जेब से सेक्स वर्धक दवाएं (sex enhancement drugs) मिली हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth murder in Ayodhya) की गई थी.

स्थानीय लोगों की मानें तो जिस जगह पर युवक का शव मिला है, वहां पर आम आदमी नहीं पहुंच सकता. बगल से रेलवे क्रॉसिंग और हाईवे का ओवर ब्रिज है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में अनैतिक काम किए जाते हैं. इसके चलते यह युवक भी सेक्स वर्धक दवाएं लेकर घटनास्थल पर पहुंचा होगा. उसकी हत्या क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, पुलिस इन बिंदुओं की जांच कर रही है.

घर से निकलने के बाद हो गया लापता: पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम युवक पप्पू अपनी मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि कोतवाली रुदौली के दलसराय गांव के पास नहर के पटरी के बगल पर एक युवक का शव पड़ा है. उसके पास में मोटरसाइकिल पड़ी हुई है. रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह के मुताबिक मोटरसाइकिल पप्पू की है. हत्या क्यों और कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस टीम बनाकर हत्यारों की तलाश की जा रही है. (Crime News Ayodhya)

Watch Video: आवारा कुत्तों ने सात साल के बच्चे पर बोला हमला, बुरी तरह से नोचा

अयोध्या: रविवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में एक युवक का रक्त रंजित शव बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है कि आशनाई के चक्कर में युवक की हत्या की गई है. युवक की शिनाख्त पप्पू पुत्र बाबू चौहान निवासी खेतासराय थाना टिकैतनगर बाराबंकी के रूप में हुई.

जनपद के कोतवाली रुदौली क्षेत्र के दल सराय गांव के पास नहर की पटरी के किनारे रविवार को युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. उसके सिर और गले पर चाकू से कई वार किए गए थे. पुलिस को युवक की जेब से सेक्स वर्धक दवाएं (sex enhancement drugs) मिली हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या (Youth murder in Ayodhya) की गई थी.

स्थानीय लोगों की मानें तो जिस जगह पर युवक का शव मिला है, वहां पर आम आदमी नहीं पहुंच सकता. बगल से रेलवे क्रॉसिंग और हाईवे का ओवर ब्रिज है. बताया जाता है कि इस क्षेत्र में अनैतिक काम किए जाते हैं. इसके चलते यह युवक भी सेक्स वर्धक दवाएं लेकर घटनास्थल पर पहुंचा होगा. उसकी हत्या क्यों और किन परिस्थितियों में हुई, पुलिस इन बिंदुओं की जांच कर रही है.

घर से निकलने के बाद हो गया लापता: पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर शाम युवक पप्पू अपनी मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि कोतवाली रुदौली के दलसराय गांव के पास नहर के पटरी के बगल पर एक युवक का शव पड़ा है. उसके पास में मोटरसाइकिल पड़ी हुई है. रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह के मुताबिक मोटरसाइकिल पप्पू की है. हत्या क्यों और कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस टीम बनाकर हत्यारों की तलाश की जा रही है. (Crime News Ayodhya)

Watch Video: आवारा कुत्तों ने सात साल के बच्चे पर बोला हमला, बुरी तरह से नोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.