अयोध्या: रामनगरी में दीपावली की रात प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. शव को एक होटल के तख्ते पर लिटाकर आरोपी फरार हो गए. घटना कोतवाली बीकापुर के जलालपुर माफी की है. घटना के बाद एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर और सीओ बीकापुर डॉ राजेश तिवारी ने घटनास्थल पहुंचकर मौके का जायजा लिया.
युवक की भाभी पूनम ने बताया कि रात लगभग 10:30 बजे उसका देवर किसी काम से घर के बाहर निकला था. तभी सूचना आई की कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी है. पूनम ने बताया कि पहले भी आरोपियों से कई बार मारपीट हो चुकी थी, लेकिन, उम्मीद नहीं थी कि आरोपी उसकी हत्या कर देंगे.
मृतक मुकेश की भाभी पूनम ने बताया कि मलगू नाम के व्यक्ति ने उसके देवर की हत्या की है. बताया जाता है कि मलगू के परिवार के किसी लड़की से उसका अवैध संबंध था और दीपावली की रात वह उससे मिलने गया था. इससे पहले भी कई बार उसको चेतावनी मिल चुकी थी और उसके घर वाले उसकी पिटाई भी कर चुके थे. लेकिन, इस बार दीपावली की रात जब उस परिवार की लड़की से मिलने गया तो गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसकी मौत हो गई. इसके बाद जलालपुर तिराहे पर स्थित एक होटल पर छोड़कर भाग गए.
पुलिस ने आरोपी मलगू को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की गई है. बताया जाता है कि मृतक मुकेश मुंबई में एक प्राइवेट वाहन का ड्राइवर था और दीपावली पर वह घर आया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. सीओ बीकापुर डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दीपावली पर नशे में धुत पति ने की पत्नी की गोली मार कर हत्या, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम
यह भी पढ़ें: लखनऊ में दारोगा की गोली मारकर हत्या, पत्नी-बेटी के सामने वारदात को दिया अंजाम