ETV Bharat / state

फैजाबाद कोर्ट की नवनिर्मित बिल्डिंग में आई बड़ी दरार, कोर्ट रूम से बाहर भागे अधिवक्ता - फैजाबाद कोर्ट की बिल्डिंग में दरार

Crack in Faizabad Court Building : फैजाबाद कचहरी में शुक्रवार की दोपहर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब नवनिर्मित बिल्डिंग में पड़ी दरार को देखकर तमाम अधिवक्ता विभिन्न तलों से नीचे आकर खड़े हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 6:56 AM IST

वीडियो में देखें फैजाबाद कोर्ट की नई बिल्डिंग में आई दरार.

अयोध्या: फैजाबाद कचहरी में बनी बहुमंजिला बिल्डिंग में भ्रष्टाचार की एक तस्वीर दिखाई पड़ी है. करोड़ों की लागत से बनी आठ मंजिला बिल्डिंग में 24 कक्ष बनाए गए हैं. इसमें जज वादकारियों के मुकदमे सुनते हैं. प्रतिदिन सैकड़ों वादकारी बिल्डिंग में आते-जाते हैं. मात्र डेढ़ वर्ष में ही बिल्डिंग में अंदर और बाहर से बड़ी दरार आ गई. इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है और उन्होंने अब इस मामले पर कार्रवाई का मन बना लिया है.

Faizabad Court
फैजाबाद कोर्ट की नई बिल्डिंग में दरार दिखने के बाद वकील और जज बाहर आ गए.

पहले से ही नवनिर्मित बिल्डिंग की लिफ्ट खराब पड़ी है, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब अधिवक्ता एफआईआर दर्ज कराने के मूड में हैं. तस्वीरों में इस नवनिर्मित बिल्डिंग में पड़ी दरार साफ-साफ नजर आती है. शुक्रवार को जब बिल्डिंग में दरार देखी गई तो जज वकील और वादकारी निकल कर बिल्डिंग से बाहर आ गए. बिल्डिंग में दरार दिखने की खबर से हड़कंप मच गया.

Faizabad Court
फैजाबाद कोर्ट की नई बिल्डिंग के अंदर कमरों में भी आई दरार.

बिल्डिंग को बनाने के लिए 2013 में हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने शिलान्यास किया था और इसका लोकार्पण भी मार्च 2022 में हुआ. इसी दौरान बिल्डिंग में दरार आ गई. वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम यूनिट 44 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजना चाहिए. इससे पहले इस बिल्डिंग में लगी लिफ्ट भी खराब चल रही थी, जिसकी शिकायत हाईकोर्ट के जज से हुई थी. लेकिन, उसका नतीजा भी कुछ नहीं निकला और अब कचहरी परिसर में बनी आठ मंजिला बिल्डिंग में दरार आने से भ्रष्टाचार की पोल खुलती नजर आ रही है.

Faizabad Court
फैजाबाद कोर्ट की नई बिल्डिंग में आई दरार.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले बढ़ी राम मंदिर मॉडल की डिमांड, कीमत पांच सौ से लेकर तीन हजार

वीडियो में देखें फैजाबाद कोर्ट की नई बिल्डिंग में आई दरार.

अयोध्या: फैजाबाद कचहरी में बनी बहुमंजिला बिल्डिंग में भ्रष्टाचार की एक तस्वीर दिखाई पड़ी है. करोड़ों की लागत से बनी आठ मंजिला बिल्डिंग में 24 कक्ष बनाए गए हैं. इसमें जज वादकारियों के मुकदमे सुनते हैं. प्रतिदिन सैकड़ों वादकारी बिल्डिंग में आते-जाते हैं. मात्र डेढ़ वर्ष में ही बिल्डिंग में अंदर और बाहर से बड़ी दरार आ गई. इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है और उन्होंने अब इस मामले पर कार्रवाई का मन बना लिया है.

Faizabad Court
फैजाबाद कोर्ट की नई बिल्डिंग में दरार दिखने के बाद वकील और जज बाहर आ गए.

पहले से ही नवनिर्मित बिल्डिंग की लिफ्ट खराब पड़ी है, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब अधिवक्ता एफआईआर दर्ज कराने के मूड में हैं. तस्वीरों में इस नवनिर्मित बिल्डिंग में पड़ी दरार साफ-साफ नजर आती है. शुक्रवार को जब बिल्डिंग में दरार देखी गई तो जज वकील और वादकारी निकल कर बिल्डिंग से बाहर आ गए. बिल्डिंग में दरार दिखने की खबर से हड़कंप मच गया.

Faizabad Court
फैजाबाद कोर्ट की नई बिल्डिंग के अंदर कमरों में भी आई दरार.

बिल्डिंग को बनाने के लिए 2013 में हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने शिलान्यास किया था और इसका लोकार्पण भी मार्च 2022 में हुआ. इसी दौरान बिल्डिंग में दरार आ गई. वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश जल निगम यूनिट 44 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजना चाहिए. इससे पहले इस बिल्डिंग में लगी लिफ्ट भी खराब चल रही थी, जिसकी शिकायत हाईकोर्ट के जज से हुई थी. लेकिन, उसका नतीजा भी कुछ नहीं निकला और अब कचहरी परिसर में बनी आठ मंजिला बिल्डिंग में दरार आने से भ्रष्टाचार की पोल खुलती नजर आ रही है.

Faizabad Court
फैजाबाद कोर्ट की नई बिल्डिंग में आई दरार.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले बढ़ी राम मंदिर मॉडल की डिमांड, कीमत पांच सौ से लेकर तीन हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.