अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान जिले के हनुमानगढ़ी की यज्ञशाला में महंत राजू दास की उपस्थिति में विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है. वर पक्ष अयोध्या जिले के पूरा बाजार क्षेत्र के देवगढ़ और कन्या पक्ष वाले बस्ती जिले के रहने वाले हैं.
यह शादी लॉकडाउन के पहले ही तय हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते दोनों पक्षों ने बेहद सादगी पूर्ण तरीके से शादी की है. इस शादी में वर पक्ष से दूल्हे के अतिरिक्त कोई उपस्थित नहीं था, जबकि दुल्हन की ओर से उसकी भाभी शामिल हुई.
लॉकडाउन के चलते वर और वधू पक्ष की समस्या को देखते हुए अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत राजू दास सामने आए. उन्होंने वर और वधू पक्ष को आश्वस्त करते हुए विवाह संस्कार संपन्न कराने की व्यवस्था की. हनुमानगढ़ी की यज्ञशाला में हुए इस विवाह में महंत राजू दास ने वधू के पिता की भूमिका निभाई. उन्होंने दुल्हन का कन्यादान किया.