ETV Bharat / state

बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, ग्रामीण इलाकों में बढ़ा खतरा - fear of corona virus

अयोध्या जिले में ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, शहरी इलाकों में भी हालात बहुत अच्छे नहीं है. पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावजूद बिना मास्क लगाए लोग बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टहलते नजर आ रहे हैं.

etv bharat
अयोध्या नगरी.
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:39 PM IST

अयोध्या: जिले में ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो शहरी इलाकों में भी हालात बहुत अच्छे नहीं है. शहर के पढ़े-लिखे लोग भी बीमारी के खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं. पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावजूद बिना मास्क के लोग बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टहलते नजर आ रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि शहरी इलाकों में भी रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

कड़ाके की ठंड के बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. अभी तक रोजाना कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 5 से 10 या अधिकतम 15 के बीच रहती थी. वहीं, आंकड़ा बढ़कर 25 से 30 पर पहुंच गया है. कोरोना दबे पांव एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना को लेकर लापरवाह बने लोग आम लोगों को खतरे में डाल रहे हैं. कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन ना कर शहर के तमाम लोग न सिर्फ अपने लिए बल्कि आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी खतरा बने हुए हैं.

एक नजर ताजा आंकड़ों पर
कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. उसमें नए संक्रमित मरीजों की संख्या 30 है. ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा महज 6 हैं. सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो...

पॉजिटिव मरीजों की संख्या-30

ठीक हुए मरीजों की संख्या-06
निगेटिव रिपोर्ट की संख्या-1832
सोमवार को लिए गए सैम्पल-2179
अब तक कुल पॉजिटिव केस-7740
अब तक कुल ठीक मरीज -7455
कुल ऐक्टिव केस-174

कहां-कहां मिले कोरोना केस

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में जो मरीज टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें शांति विहार में एक, अंगूरी बाग में एक, बालक राम कॉलोनी में एक, अयोध्या शहर में एक और बाकी के 25 मरीज ग्रामीण इलाकों में मिले हैं. कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोग यह मान चुके हैं कि कोरोना जैसी बीमारी से उन्हें कोई खतरा नहीं है. इस गलतफहमी में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. बीते पखवाड़े में जब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया था. तब लोगों ने सोचा कि आने वाले 15 दिनों में मरीजों की संख्या न के बराबर होगी, लेकिन एक बार फिर यह आंकड़ा बढ़कर 175 के करीब पहुंच गया है.

लोगों में नहीं है कोरोनावायरस का डर

ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, शहरी इलाकों में भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. शहर के पढ़े-लिखे लोग भी इस बीमारी के खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं. पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावजूद बिना मास्क लगाए लोग बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टहलते नजर आ रहे हैं. जिसका नतीजा यह है कि शहरी इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

खतरा टला नहीं, कोविड-19 प्रोटोकाल का करें पालन

कड़ाके की ठंड ने हालात और खराब कर दिए हैं. जिन लोगों को कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं, वह जांच न कराकर इसे ठंड का असर मानकर मन मुताबिक इलाज करा रहे हैं. ऐसे में मरीज कोरोना से संक्रमित हैं तो अनजाने में कई लोगों को संक्रमित कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए लोगों को यह समझना होगा कि खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सभी के लिए जरूरी है.

अयोध्या: जिले में ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो शहरी इलाकों में भी हालात बहुत अच्छे नहीं है. शहर के पढ़े-लिखे लोग भी बीमारी के खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं. पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावजूद बिना मास्क के लोग बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टहलते नजर आ रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि शहरी इलाकों में भी रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

कड़ाके की ठंड के बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. अभी तक रोजाना कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 5 से 10 या अधिकतम 15 के बीच रहती थी. वहीं, आंकड़ा बढ़कर 25 से 30 पर पहुंच गया है. कोरोना दबे पांव एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना को लेकर लापरवाह बने लोग आम लोगों को खतरे में डाल रहे हैं. कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन ना कर शहर के तमाम लोग न सिर्फ अपने लिए बल्कि आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी खतरा बने हुए हैं.

एक नजर ताजा आंकड़ों पर
कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. उसमें नए संक्रमित मरीजों की संख्या 30 है. ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा महज 6 हैं. सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो...

पॉजिटिव मरीजों की संख्या-30

ठीक हुए मरीजों की संख्या-06
निगेटिव रिपोर्ट की संख्या-1832
सोमवार को लिए गए सैम्पल-2179
अब तक कुल पॉजिटिव केस-7740
अब तक कुल ठीक मरीज -7455
कुल ऐक्टिव केस-174

कहां-कहां मिले कोरोना केस

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट में जो मरीज टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें शांति विहार में एक, अंगूरी बाग में एक, बालक राम कॉलोनी में एक, अयोध्या शहर में एक और बाकी के 25 मरीज ग्रामीण इलाकों में मिले हैं. कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ज्यादातर लोग यह मान चुके हैं कि कोरोना जैसी बीमारी से उन्हें कोई खतरा नहीं है. इस गलतफहमी में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. बीते पखवाड़े में जब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया था. तब लोगों ने सोचा कि आने वाले 15 दिनों में मरीजों की संख्या न के बराबर होगी, लेकिन एक बार फिर यह आंकड़ा बढ़कर 175 के करीब पहुंच गया है.

लोगों में नहीं है कोरोनावायरस का डर

ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, शहरी इलाकों में भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. शहर के पढ़े-लिखे लोग भी इस बीमारी के खतरे को नजरअंदाज कर रहे हैं. पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावजूद बिना मास्क लगाए लोग बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टहलते नजर आ रहे हैं. जिसका नतीजा यह है कि शहरी इलाकों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है.

खतरा टला नहीं, कोविड-19 प्रोटोकाल का करें पालन

कड़ाके की ठंड ने हालात और खराब कर दिए हैं. जिन लोगों को कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं, वह जांच न कराकर इसे ठंड का असर मानकर मन मुताबिक इलाज करा रहे हैं. ऐसे में मरीज कोरोना से संक्रमित हैं तो अनजाने में कई लोगों को संक्रमित कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के आंकड़े को ध्यान में रखते हुए लोगों को यह समझना होगा कि खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन सभी के लिए जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.