ETV Bharat / state

Ayodhya Airport : रामलला के गर्भ ग्रह में विराजमान होने से पहले अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ने लगेंगे विमान

अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. साल 2023 में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में की जाएगी. इससे पहले अयोध्या एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इस एयरपोर्ट पर रात में भी विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ की व्यवस्था होगी.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 9:52 PM IST

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

अयोध्या: एक तरफ जहां भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. वहीं, अयोध्या में ही बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम तेजी से चल रहा है. अभी तक अयोध्या पहुंचने के लिए रेल मार्ग और सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन, अब राम भक्तों को 2023 में श्रीराम एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. श्रीराम एयरपोर्ट तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा और इस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राम मंदिर की झलक दिखाई देगी.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे पर उतरगें विमान: भगवान रामलला के मंदिर का भूतल अक्टूबर 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद जनवरी 2024 में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इससे पहले पहले ही श्रीराम एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू हो जाएगी. जिससे देशों-विदेशों में बैठे राम भक्त हवाई सफर के माध्यम से अयोध्या आ सकेंगे. राम भक्त भगवान रामलला का दर्शन और पूजन कर सकेंगे. जिसको देखते हुए निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर अधिकारीगण लगातार बैठक कर रहे है.
निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
रात में भी विमानों के उतरने और उड़ने की होगी व्यवस्था: रविवार को निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति का डीएम नीतीश कुमार ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रहे. जानकारी देते हुए डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि एयर पोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. मई तक टर्मिनल बिल्डिंग के प्रथम तल का कार्य पूरा हो जाएगा. एयरस्ट्रिप की लंबाई 8.45 मीटर आगे और बढ़ाया गया है. एक साल तक विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाई गई कार्यदायी संस्था ही कार्य का देख रेख करेगी. रात में विमानों को उतरने की भी व्यवस्था होगी. परियोजना प्रबंधक के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के फेज वन का 76% कार्य पूर्ण हो चुका है.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

अयोध्या: एक तरफ जहां भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. वहीं, अयोध्या में ही बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम तेजी से चल रहा है. अभी तक अयोध्या पहुंचने के लिए रेल मार्ग और सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन, अब राम भक्तों को 2023 में श्रीराम एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. श्रीराम एयरपोर्ट तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा और इस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राम मंदिर की झलक दिखाई देगी.

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
अयोध्या एयरपोर्ट के रनवे पर उतरगें विमान: भगवान रामलला के मंदिर का भूतल अक्टूबर 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद जनवरी 2024 में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इससे पहले पहले ही श्रीराम एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू हो जाएगी. जिससे देशों-विदेशों में बैठे राम भक्त हवाई सफर के माध्यम से अयोध्या आ सकेंगे. राम भक्त भगवान रामलला का दर्शन और पूजन कर सकेंगे. जिसको देखते हुए निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर अधिकारीगण लगातार बैठक कर रहे है.
निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
रात में भी विमानों के उतरने और उड़ने की होगी व्यवस्था: रविवार को निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति का डीएम नीतीश कुमार ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबंधक राजीव कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रहे. जानकारी देते हुए डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि एयर पोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. मई तक टर्मिनल बिल्डिंग के प्रथम तल का कार्य पूरा हो जाएगा. एयरस्ट्रिप की लंबाई 8.45 मीटर आगे और बढ़ाया गया है. एक साल तक विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाई गई कार्यदायी संस्था ही कार्य का देख रेख करेगी. रात में विमानों को उतरने की भी व्यवस्था होगी. परियोजना प्रबंधक के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के फेज वन का 76% कार्य पूर्ण हो चुका है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.