अयोध्या: एक तरफ जहां भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. वहीं, अयोध्या में ही बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम तेजी से चल रहा है. अभी तक अयोध्या पहुंचने के लिए रेल मार्ग और सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन, अब राम भक्तों को 2023 में श्रीराम एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. श्रीराम एयरपोर्ट तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा और इस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राम मंदिर की झलक दिखाई देगी.
Ayodhya Airport : रामलला के गर्भ ग्रह में विराजमान होने से पहले अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ने लगेंगे विमान
अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है. साल 2023 में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर में की जाएगी. इससे पहले अयोध्या एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इस एयरपोर्ट पर रात में भी विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ की व्यवस्था होगी.
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
अयोध्या: एक तरफ जहां भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. वहीं, अयोध्या में ही बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम तेजी से चल रहा है. अभी तक अयोध्या पहुंचने के लिए रेल मार्ग और सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन, अब राम भक्तों को 2023 में श्रीराम एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. श्रीराम एयरपोर्ट तकनीकी सुविधाओं से लैस होगा और इस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राम मंदिर की झलक दिखाई देगी.