अयोध्या: पेट्रोल और डीजल के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अयोध्या शहर के अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौजूदा सरकार पर लोकतंत्र का हनन करने का आरोप लगाया. वहीं समाजवादी पार्टी की महानगर इकाई के पदाधिकारियों ने डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि को मौजूदा सरकार की संवेदनहीनता करार दिया.
सपा को सिटी मजिस्ट्रेट की फटकार
प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कर रहे सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सिटी मजिस्ट्रेट ने जमकर फटकार लगाई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मौजूदा समय में उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल के दाम पेट्रोल के दाम से अधिक हो गए हैं. ऐसा काम करके सरकार जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम कर रही है.
मूल्य घटाने की मांग
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में कांग्रेस की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. पार्टी हमेशा आम जनता की समस्याओं को उठाती रही है. उन्होंने मांग की है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को सरकार शीघ्र घटाने का निर्णय ले.
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
वहीं सपा की महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुलाब बाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मौजूदा सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया. सपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को सौंपा. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान पहले से ही आमजन त्रस्त हैं. सरकार को इस संबंध में शीघ्र निर्णय लेना चाहिए, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने से आमजन को राहत मिलेगी.