लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में काष्ठ की भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण सात जून को करेंगे. भगवान राम की यह प्रतिमा कर्नाटक शैली में बनी है. इसे कर्नाटक से लाकर यहाँ स्थापित किया गया है. महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में भी शामिल होने का कार्यक्रम है. योगी सरकार ने अयोध्या में राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. उससे पहले राम की लकड़ी की दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है. बीते 25 मई को अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में स्थापित करने के लिए कर्नाटक से 7 फुट की काष्ठ प्रतिमा खरीद कर लाई गई. इसे कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से 35 लाख में खरीदी है.
221 मी
टर ऊंची प्रतिमा बनाने का काम शुरू:
- योगी सरकार ने अयोध्या में राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था.
- उससे पहले लकड़ी की राम की दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है.
- बीते 25 मई को अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में स्थापित करने के लिए कर्नाटक से 7 फुट की काष्ठ प्रतिमा खरीद कर लाई गई.
- कर्नाटक के कावेरी कर्नाटक स्टेट आर्ट्स एवं क्राफ्ट इंपोरियम से प्रतिमा को 35 लाख रुपये में खरीदा गया है.
- 7 फुट की इस प्रतिमा को बनाने में 3 साल से अधिक का समय लगा है.
- यह टीकवुड की बनी काष्ठ कला की दुर्लभ कृतियों में से एक है.
- 151 मीटर की प्रतिमा होगी, उसके ऊपर 20 मीटर ऊंचा छत्र बनेगा और नीचे 50 मीटर ऊंचा बेस बनेगा.
अगर सीएम योगी भगवान राम की प्रतिमा का आवरण कर रहे हैं तो यह खुशी की बात है. भगवान राम कण कण में व्याप्त हैं. भगवान राम हमारी ही नहीं बल्कि पूरे भारत के आस्था के केंद्र हैं.
डॉ. मनोज मिश्र, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता