ETV Bharat / state

परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देने अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी - परमहंस रामचंद्र दास की 19 वीं पुण्यतिथि

सीएम योगी आदित्यनाथ परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देने रविवार की दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे. साथ वे रामलला के भी दर्शन करेंगे.

परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि
परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:39 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष प्रतिवादी भयंकर परमहंस रामचंद्र दास की 19 वीं पुण्यतिथि (19th death anniversary of Paramhans Ramchandra Das) के मौके पर सीएम योगी रविवार को अयोध्या पहुचेंगे. अयोध्या पहुंचकर वे दिवंगत महंत परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे और दिगंबर अखाड़े में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.

सीएम योगी के अयोध्या कार्यक्रम के तहत उन्हें राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी करना है. साथ ही सीएम योगी अयोध्या के संतों से मुलाकात भी करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. सीएम दोपहर करीब 12:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग 2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. सीएम योगी के आने से पूर्व श्रद्धांजलि सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्वर्गीय परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित उनकी समाधि पर संतों ने एकत्र होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देते संत
डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि महंत रामचंद्र परमहंस दास ने राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ी थी और उन्हीं के नेतृत्व में ही विवादित ढांचा गिराया गया. इसके बाद आज भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. 19 साल पहले मैं यहां आया था तो परमहंस दास की चिता जल रही थी. उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी यहां पर आए थे. यह भी पढ़ें:रानीपुर में बनेगा टाइगर रिजर्व पार्क: सीएम योगी

पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने आगे कहा कि अयोध्या के विकास को लेकर भी कार्य किए जा रहे हैं. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि भव्य मंदिर निर्माण के साथ सरयू तट स्थित महंत परमहंस दास की समाधि स्थल को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. इससे यहां पर आने वाले श्रद्धालु अपना मन शांत करने के लिए इस स्थल पर पहुंचे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन के शलाका पुरुष प्रतिवादी भयंकर परमहंस रामचंद्र दास की 19 वीं पुण्यतिथि (19th death anniversary of Paramhans Ramchandra Das) के मौके पर सीएम योगी रविवार को अयोध्या पहुचेंगे. अयोध्या पहुंचकर वे दिवंगत महंत परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर श्रद्धांजलि देंगे और दिगंबर अखाड़े में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.

सीएम योगी के अयोध्या कार्यक्रम के तहत उन्हें राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी करना है. साथ ही सीएम योगी अयोध्या के संतों से मुलाकात भी करेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. सीएम दोपहर करीब 12:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग 2 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. सीएम योगी के आने से पूर्व श्रद्धांजलि सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्वर्गीय परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित उनकी समाधि पर संतों ने एकत्र होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देते संत
डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि महंत रामचंद्र परमहंस दास ने राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ी थी और उन्हीं के नेतृत्व में ही विवादित ढांचा गिराया गया. इसके बाद आज भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. 19 साल पहले मैं यहां आया था तो परमहंस दास की चिता जल रही थी. उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी यहां पर आए थे. यह भी पढ़ें:रानीपुर में बनेगा टाइगर रिजर्व पार्क: सीएम योगी

पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने आगे कहा कि अयोध्या के विकास को लेकर भी कार्य किए जा रहे हैं. वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि भव्य मंदिर निर्माण के साथ सरयू तट स्थित महंत परमहंस दास की समाधि स्थल को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. इससे यहां पर आने वाले श्रद्धालु अपना मन शांत करने के लिए इस स्थल पर पहुंचे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.