अयोध्याः कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. यह महामारी है, आप इसे हल्के में न लें. सरकार के द्वारा जो भी नियम बनाए गए हैं, सुविधा की जा रही है. वह आप सभी को बचाने के लिए की जा रही है. हमारे लिए हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है. यह बातें अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने कहीं.
सभी कार्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों से बात करने के बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग करना, किट देना, आइसोलेट करना आदि सभी कार्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
हम वैज्ञानिकों का अभिनंदन करना चाहते हैं
सीएम ने कहा कि अभियान के रूप में कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने प्रदेश को दो वैक्सीन दिए हैं. इसके लिए हम वैज्ञानिकों का अभिनंदन करना चाहते हैं. सीएम योगी ने कहा कि 45 से अधिक उम्र के 1 करोड़, 1 लाख, 40 हजार नागरिकों को कोरोना वैक्सीजन उपलब्ध कराई जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- मंगलसूत्र ने तुड़वा दी शादी, परिजनों संग लौटी नाराज दुल्हन
प्रदेश के 18 जनपदों में यह सुविधा आरंभ की गई
4500 केंद्रों पर 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. 1 मई से प्रदेश के 7 जनपदों में 18 प्लस के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी. सीएम ने कहा कि 10 मई से प्रदेश के 18 जनपदों में यह सुविधा आरंभ की गई है, जिसमें अयोध्या भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कवच के रूप में यह वैक्सीन कार्य कर रही है. वैक्सीन का किसी तरह नुकसान न हो पाए, इसे रोकने के भी उपाय किए जा रहे हैं.
दो विधायकों ने की सीएम से शिकायत
कलेक्ट्रेट में सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में दो विधायकों ने कोविड प्रबंधन की शिकायत की. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर सही इलाज नहीं किए जाने, रेमडेसिविर इंजेक्शन के अभाव में मरीज की मौत होने की भी शिकायत की. जिले के अधिकारियों और अस्पतालों के डॉक्टरों पर फोन नहीं उठाए जाने का आरोप लगाया. सीएम योगी आदित्यनाथ इन शिकायतों को गंभीरता से लिया है.