अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर आएंगे. सीएम दोपहर 3 बजे के करीब अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम यहां कोरोना से संबंधित मामलों की समीक्षा करेंगे.
कोविड कंट्रोलरूम का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम योगी विकास भवन में बने कोविड कंट्रोलरूम का निरीक्षण करेंगे और आपदा प्रबंधन के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा करेंगे.
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक
इसके बाद सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की जानकारी लेंगे. इसके बाद सीएम योगी शाम 5:05 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान सीएम करीब 2 घंटा 20 मिनट तक अयोध्या में रहेंगे.
कोविड हॉस्पिटल का कर सकते हैं निरीक्षण
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सकते हैं. अयोध्या के संत महंतों समेत अन्य लोगों से भी कोरोना आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी भी ले सकते हैं. माना जा रहा है कि अपने इस दौरे में सीएम रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाकर उनसे कोरोना संकट से देश को उबरने की प्रार्थना करेंगे.