अयोध्याः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने सरयू तट के किनारे स्थित परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग के जरिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने मुख्यमंत्री को विधिवत पूजन अर्चन कराया.
दरअसल, सीएम योगी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अयोध्या पहुंचे. शनिवार की सुबह सरयू तट के किनारे स्थित अस्थाई हेलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा. यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. राम जन्मभूमि परिसर में रामलला की आरती करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे राम मंदिर का निर्माण स्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया.
निमार्ण कार्य के निरीक्षण के दौरान मौके पर लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ. विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने मंदिर निर्माण की प्रगति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. करीब आधे घंटे तक राम जन्मभूमि के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री का काफिला दिगंबर अखाड़े की तरफ रवाना हुआ. यहां पर उन्होंने परमहंस रामचंद्र दास के आश्रम पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया. यहां सीएम योगी का संतों से मुलाकात की. इस अवसर पर महंत सुरेश दास, महंत मैथिलीशरण दास, महंत राजू दास, महंत संतोष दास आदि संत उपस्थित रहे.
सीएम योगी ने दिगम्बर अखाड़ा में पहुंचकर वहां के मंदिर में पूजा की और दिगम्बर अखाड़े के प्रमुख महंत सुरेश दास, नए महंत रामलखन दास जी के महंती समारोह में भी भाग लिया. इसके बाद उन्होंने संतों से मुलाकात की. इसमें उन्होंने अयोध्या के विकास संबंधी बिन्दुओं की चर्चा की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक होटल में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त आदि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इसमें संक्षिप्त विवरण मण्डलायुक्त ने प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, निश्चित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं. उन्होंने कहा कि आगामी दीपोत्सव को देखते हुए तैयारियां की जाएं. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले. बैठक के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का आदेश, वाहनों पर जाति लिखने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ेंः श्रीमद्भगवत गीता पर अब शोध करेंगे सीएसजेएमयू के छात्र, विवि में गीता चेयर की होगी स्थापना