ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन, बोले- यूपी में होंगे सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज - amlala

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किया. अपने 4 घंटे के कार्यक्रम के तहत उन्होंने अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भागवान रामलला और सुग्रीव किला में पूजा की.

सीएम योगी का आयोध्या दौरा
सीएम योगी का आयोध्या दौरा
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 5:58 PM IST

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आवश्यक इंतजामों की जानकारी ली. उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. सीएम योगी ने रामलला के दर्शन के बाद मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात की.

सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण


मीडिया से मुखातिब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2019 बीच में 100 छात्रों के साथ इस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हुआ था. 8 मेडिकल कॉलेज में छात्रों को प्रवेश देने के लिए शुरू किया गया था. इसमें अयोध्या मेडिकल कॉलेज भी था. मेडिकल कॉलेज को तैयार करने में एक समय सीमा दी गई थी. 2021 में कोरोना के कारण कोविड अस्पताल के रूप में इसका प्रयोग करना पड़ा. हमारी सरकार ने अपनी बेहतरीन सेवा देने का प्रयास किया. यहां पर आरटीपीसीआर की लैब भी बनाई गई. प्रतिदिन 3000 से अधिक जांच करने की क्षमता है. पहले जांच करने के लिए सैंपल यूपी से बाहर भेजना पड़ता था, लेकिन आज हमारे पास तीन लाख से अधिक टेस्ट करने की क्षमता अकेले उत्तर प्रदेश में है. आज हमारे पास दो लाख बेड मौजूद है जहां पर हम कोरोना मरीज को सुविधा दे सकते हैं. अयोध्या वैश्विक मानचित्र पर एक नया स्थान बनाने जा रहा है. उसके लिए हमें हर क्षेत्र में तैयार होना होगा.

मुख्यमंत्री ने भागवान रामलला और सुग्रीव किला में पूजा की

अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा - "इस सत्र में हम 9 नए मेडिकल कॉलेज के अप्रूवल लेने के लिए आवेदन किया है. 1947 से 2016 तक 69 वर्षों में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. पिछले 4 वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश में 32 नए मेडिकल कॉलेज बना चुके हैं या बना रहे हैं. मेडिकल कॉलेज अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है. 200 बेड का एक अच्छा अस्पताल यंहा खड़ा हो रहा है. इस सत्र में 14 नए मेडिकल कॉलेज भारत सरकार के सहयोग से तैयार किए हैं." सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में 16 ऐसे जिले हैं जहां पर एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है उसके लिए भी पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. वहां पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए मेडिकल काउंसिल किए जा रहे हैं. देश में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज होगा. आने वाले समय में अयोध्या को जनप्रतिनिधियों की अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी."


अपने संबोधन के दौरान जहां सीएम योगी ने प्रदेश में बीते 4 वर्षों में दी गई बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र किया. वहीं कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा - "बहुत लोगों ने अपने परिजनों को खोया है. मैं उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं.

मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान अयोध्या के कई वरिष्ठ संत मौजूद रहे. अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन विभाग के यात्री निवास का निरीक्षण किया और वहां अल्पाहार भी किया. बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन के तुरंत बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आयोध्या दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को बीएसपी ने अयोध्या में प्रबुद्ध वर्ग संवाद, सुरक्षा, सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया था. जिसमें बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाया था.

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या से चुनावी मैदान में उतरने की खबरें भी आ रही हैं. हालांकि अभी बीजेपी की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच अयोध्या से वर्तमान भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपनी कुर्सी ऑफर कर दी है. उन्होंने कहा सीएम के लिए कुर्सी कुर्बान है. अगर, सीएम यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो ये हमारा और अयोध्यावासियों का सौभाग्य होगा.

इसे भी पढ़ें : UP Election 2022: CM योगी अयोध्या तो गोरखपुर से डिप्टी सीएम मौर्य आजमा सकते हैं किस्मत

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए आवश्यक इंतजामों की जानकारी ली. उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. सीएम योगी ने रामलला के दर्शन के बाद मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात की.

सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण


मीडिया से मुखातिब सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2019 बीच में 100 छात्रों के साथ इस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश हुआ था. 8 मेडिकल कॉलेज में छात्रों को प्रवेश देने के लिए शुरू किया गया था. इसमें अयोध्या मेडिकल कॉलेज भी था. मेडिकल कॉलेज को तैयार करने में एक समय सीमा दी गई थी. 2021 में कोरोना के कारण कोविड अस्पताल के रूप में इसका प्रयोग करना पड़ा. हमारी सरकार ने अपनी बेहतरीन सेवा देने का प्रयास किया. यहां पर आरटीपीसीआर की लैब भी बनाई गई. प्रतिदिन 3000 से अधिक जांच करने की क्षमता है. पहले जांच करने के लिए सैंपल यूपी से बाहर भेजना पड़ता था, लेकिन आज हमारे पास तीन लाख से अधिक टेस्ट करने की क्षमता अकेले उत्तर प्रदेश में है. आज हमारे पास दो लाख बेड मौजूद है जहां पर हम कोरोना मरीज को सुविधा दे सकते हैं. अयोध्या वैश्विक मानचित्र पर एक नया स्थान बनाने जा रहा है. उसके लिए हमें हर क्षेत्र में तैयार होना होगा.

मुख्यमंत्री ने भागवान रामलला और सुग्रीव किला में पूजा की

अपने 4 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा - "इस सत्र में हम 9 नए मेडिकल कॉलेज के अप्रूवल लेने के लिए आवेदन किया है. 1947 से 2016 तक 69 वर्षों में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. पिछले 4 वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश में 32 नए मेडिकल कॉलेज बना चुके हैं या बना रहे हैं. मेडिकल कॉलेज अच्छी दिशा में आगे बढ़ रहा है. 200 बेड का एक अच्छा अस्पताल यंहा खड़ा हो रहा है. इस सत्र में 14 नए मेडिकल कॉलेज भारत सरकार के सहयोग से तैयार किए हैं." सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में 16 ऐसे जिले हैं जहां पर एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है उसके लिए भी पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. वहां पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए मेडिकल काउंसिल किए जा रहे हैं. देश में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज होगा. आने वाले समय में अयोध्या को जनप्रतिनिधियों की अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी."


अपने संबोधन के दौरान जहां सीएम योगी ने प्रदेश में बीते 4 वर्षों में दी गई बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र किया. वहीं कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा - "बहुत लोगों ने अपने परिजनों को खोया है. मैं उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं.

मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान अयोध्या के कई वरिष्ठ संत मौजूद रहे. अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन विभाग के यात्री निवास का निरीक्षण किया और वहां अल्पाहार भी किया. बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन के तुरंत बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आयोध्या दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को बीएसपी ने अयोध्या में प्रबुद्ध वर्ग संवाद, सुरक्षा, सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया था. जिसमें बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप लगाया था.

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अयोध्या से चुनावी मैदान में उतरने की खबरें भी आ रही हैं. हालांकि अभी बीजेपी की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच अयोध्या से वर्तमान भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपनी कुर्सी ऑफर कर दी है. उन्होंने कहा सीएम के लिए कुर्सी कुर्बान है. अगर, सीएम यहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं तो ये हमारा और अयोध्यावासियों का सौभाग्य होगा.

इसे भी पढ़ें : UP Election 2022: CM योगी अयोध्या तो गोरखपुर से डिप्टी सीएम मौर्य आजमा सकते हैं किस्मत

Last Updated : Jul 25, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.