ETV Bharat / state

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अयोध्या में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, जल्द ही बदल जाएगी राम नगरी की तस्वीर - inspected development works in Ayodhya

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र रविवार को धर्म नगरी अयोध्या के दौरे पर रहे. उन्होंने अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया.

Etv Bharat
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 10:37 PM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Chief Secretary Durgashankar Mishra) रविवार को धर्म नगरी अयोध्या के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में सरयू तट से लेकर मुख्य सड़क मार्ग पर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. वहीं, अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कार्यदाई संस्था के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, निर्माण कार्यों को लेकर संतोष भी जताया.

अयोध्या में दर्शन मार्ग भक्ति पथ और नाम पथ निर्माण कार्य को लेकर तय की गई दशा दिशा

जिला अधिकारी नीतीश कुमार
देर शाम अयोध्या के कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अयोध्या में चल रही सभी विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई समीक्षा बैठक के बारे में बताते हुए जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके अलावा दर्शन मार्ग भक्ति पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. राम पथ के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि मार्च तक दर्शन मार्ग, अक्टूबर 2023 तक भक्ति पथ और दिसंबर 2023 तक रामपथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सभी योजनाएं अपने निर्धारित समय पर पूरी हो जाएंगी.
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में हाईवे के प्रोजेक्ट के लिए अगस्त तक उपलब्ध करानी होगी जमीन : मुख्य सचिव

जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव ने अयोध्या एयरपोर्ट निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई है. एयरपोर्ट निर्माण के प्रथम फेज का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा और बाकी औपचारिकताएं पूरी करते हुए जून तक इसे शुरू करने की योजना है. जिसके बाद द्वितीय चरण और तृतीय चरण का काम शुरू होगा. जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इसके अलावा अयोध्या में रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है. धर्मनगरी को जोड़ने वाली अन्य प्रमुख सड़कों पर भी चौड़ीकरण योजना प्रकार किया जा रहा है.

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में बताया कि नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट को लेकर पहले चरण में लगभग 80 फीसदी भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट के तहत होने वाले सभी निर्माण कार्य जल्द ही शुरु होंगे. इसके अलावा आगंतुकों के लिए अच्छे होटल और पर्यटन स्थल निर्माण के लिए भी आवश्यकता के अनुसार भूमि उपलब्ध कराई जा रही है. कई तीर्थ स्थलों के मंदिरों ने भी अयोध्या में भूमि की मांग की है उन्हें भी वह में उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
अयोध्या में दीपोत्सव आयोजन को लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी. इस दौरान जानकारी दी गई कि इस वर्ष दीपोत्सव पर 14 लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे. इसके साथ ही फसाड लाइट के जरिए आयोजन को और भव्य रूप दिया जाएगा. पिछले साल से अधिक लाइटें इस बार लगाई जाएंगी. प्रयास से यह भी है कि आयोजन समाप्त होने के बाद भी लाइट एंड साउंड शो अनवरत रूप से अयोध्या में चलता रहे. समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र राजधानी के लिए रवाना हो गए.इसे भी पढ़ेंः CM योगी का आजम खान पर कटाक्ष, बोले रामपुर का शोषण करने वाले दुर्गति भुगत रहे

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Chief Secretary Durgashankar Mishra) रविवार को धर्म नगरी अयोध्या के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में सरयू तट से लेकर मुख्य सड़क मार्ग पर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. वहीं, अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों और कार्यदाई संस्था के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, निर्माण कार्यों को लेकर संतोष भी जताया.

अयोध्या में दर्शन मार्ग भक्ति पथ और नाम पथ निर्माण कार्य को लेकर तय की गई दशा दिशा

जिला अधिकारी नीतीश कुमार
देर शाम अयोध्या के कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अयोध्या में चल रही सभी विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई समीक्षा बैठक के बारे में बताते हुए जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके अलावा दर्शन मार्ग भक्ति पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. राम पथ के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि मार्च तक दर्शन मार्ग, अक्टूबर 2023 तक भक्ति पथ और दिसंबर 2023 तक रामपथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सभी योजनाएं अपने निर्धारित समय पर पूरी हो जाएंगी.
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में हाईवे के प्रोजेक्ट के लिए अगस्त तक उपलब्ध करानी होगी जमीन : मुख्य सचिव

जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि मुख्य सचिव ने अयोध्या एयरपोर्ट निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई है. एयरपोर्ट निर्माण के प्रथम फेज का काम मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा और बाकी औपचारिकताएं पूरी करते हुए जून तक इसे शुरू करने की योजना है. जिसके बाद द्वितीय चरण और तृतीय चरण का काम शुरू होगा. जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इसके अलावा अयोध्या में रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है. धर्मनगरी को जोड़ने वाली अन्य प्रमुख सड़कों पर भी चौड़ीकरण योजना प्रकार किया जा रहा है.

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में बताया कि नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट को लेकर पहले चरण में लगभग 80 फीसदी भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट के तहत होने वाले सभी निर्माण कार्य जल्द ही शुरु होंगे. इसके अलावा आगंतुकों के लिए अच्छे होटल और पर्यटन स्थल निर्माण के लिए भी आवश्यकता के अनुसार भूमि उपलब्ध कराई जा रही है. कई तीर्थ स्थलों के मंदिरों ने भी अयोध्या में भूमि की मांग की है उन्हें भी वह में उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र
अयोध्या में दीपोत्सव आयोजन को लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी. इस दौरान जानकारी दी गई कि इस वर्ष दीपोत्सव पर 14 लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे. इसके साथ ही फसाड लाइट के जरिए आयोजन को और भव्य रूप दिया जाएगा. पिछले साल से अधिक लाइटें इस बार लगाई जाएंगी. प्रयास से यह भी है कि आयोजन समाप्त होने के बाद भी लाइट एंड साउंड शो अनवरत रूप से अयोध्या में चलता रहे. समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र राजधानी के लिए रवाना हो गए.इसे भी पढ़ेंः CM योगी का आजम खान पर कटाक्ष, बोले रामपुर का शोषण करने वाले दुर्गति भुगत रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.