ETV Bharat / state

चंपत राय ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें, आप भी देखें... - चंपत राय

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Grand Ram Temple) को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. लोग मंदिर निर्माण से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर सोमवार को राम मंदिर की आठ तस्वीरें (Eight pictures of Ram temple) जारी की गईं. इसमें मंदिर की सुंदरता और भव्यता देखते ही बनती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 6:30 AM IST

अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. सोमवार शाम 4:47 मिनट पर चंपत राय के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुल आठ तस्वीरें अपलोड की गई हैं और कैप्शन में लिखा गया है...राम मंदिर निर्माण की 16 अक्टूबर तक की स्थिति.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विहंगम दृश्य.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विहंगम दृश्य.

तेजी से हो रहा निर्माण : इन तस्वीरों में मंदिर के परकोटे से लेकर मंदिर के शिखर के निर्माण तक की अपडेट राम भक्त पा सकते हैं. तस्वीर में यह भी दिखाई दे रहा है कि विशालकाय राम मंदिर कितनी तीव्र गति से बन रहा है और ग्राउंड फ्लोर बनने के बाद प्रथम तल का निर्माण कार्य भी 60 फ़ीसदी से अधिक पूरा हो चुका है.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण.
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण.

कीजिए राम मंदिर के बाहरी हिस्से के दर्शन : जारी कुल आठ तस्वीरों में सबसे पहले परकोटे की तस्वीर दिखाई दे रही है. जिसमें परकोटे के बाहर से मंदिर में प्रवेश करने का मुख्य द्वार बनाया जा रहा है. जिसके बाद मंदिर परिसर के बाहरी हिस्से की तस्वीर है. जिसमें पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके सिंह द्वार को स्पष्ट देखा जा सकता है. इसके अलावा रंगमंडप और कोली मंडप सहित गर्भ ग्रह का निर्माण मंदिर के भीतरी हिस्से में पूरा हो चुका है. अलग-अलग एंगल से खींची गई इन तस्वीरों में भव्य राम मंदिर निर्माण की सुंदरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

जल्दी निर्माण के लिए बढ़ाई गई है श्रमिकों की संख्या : बताते चलें कि जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन को लेकर निर्माण कार्य की प्रक्रिया बेहद तीव्र गति से चल रही है. न सिर्फ 24 घंटे निर्माण का कार्य हो रहा है बल्कि श्रमिकों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

अयोध्या में राम मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.
अयोध्या में राम मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.

भव्य रूप देने में जुटा ट्रस्ट : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो दिसंबर 2023 तक जितना अधिक निर्माण पूरा हो जाएगा,अयोध्या आने वाले राम भक्तों को उतना ही भाव और सुंदर मंदिर दिखाई देगा. वहीं भगवान के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए बड़े पैमाने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : रामलला की प्रतिमा 90 फीसदी तैयार, 30 अक्टूबर के बाद ट्रस्ट करेगा अवलोकन

यह भी पढ़ें : अयोध्या में Ram Mandir निर्माण की प्रगति देख महंत नृत्य गोपाल दास ने किए रामलला के दर्शन

अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. सोमवार शाम 4:47 मिनट पर चंपत राय के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुल आठ तस्वीरें अपलोड की गई हैं और कैप्शन में लिखा गया है...राम मंदिर निर्माण की 16 अक्टूबर तक की स्थिति.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विहंगम दृश्य.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विहंगम दृश्य.

तेजी से हो रहा निर्माण : इन तस्वीरों में मंदिर के परकोटे से लेकर मंदिर के शिखर के निर्माण तक की अपडेट राम भक्त पा सकते हैं. तस्वीर में यह भी दिखाई दे रहा है कि विशालकाय राम मंदिर कितनी तीव्र गति से बन रहा है और ग्राउंड फ्लोर बनने के बाद प्रथम तल का निर्माण कार्य भी 60 फ़ीसदी से अधिक पूरा हो चुका है.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण.
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण.

कीजिए राम मंदिर के बाहरी हिस्से के दर्शन : जारी कुल आठ तस्वीरों में सबसे पहले परकोटे की तस्वीर दिखाई दे रही है. जिसमें परकोटे के बाहर से मंदिर में प्रवेश करने का मुख्य द्वार बनाया जा रहा है. जिसके बाद मंदिर परिसर के बाहरी हिस्से की तस्वीर है. जिसमें पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके सिंह द्वार को स्पष्ट देखा जा सकता है. इसके अलावा रंगमंडप और कोली मंडप सहित गर्भ ग्रह का निर्माण मंदिर के भीतरी हिस्से में पूरा हो चुका है. अलग-अलग एंगल से खींची गई इन तस्वीरों में भव्य राम मंदिर निर्माण की सुंदरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

जल्दी निर्माण के लिए बढ़ाई गई है श्रमिकों की संख्या : बताते चलें कि जनवरी 2024 में प्रस्तावित भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन को लेकर निर्माण कार्य की प्रक्रिया बेहद तीव्र गति से चल रही है. न सिर्फ 24 घंटे निर्माण का कार्य हो रहा है बल्कि श्रमिकों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

अयोध्या में राम मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.
अयोध्या में राम मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है.

भव्य रूप देने में जुटा ट्रस्ट : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो दिसंबर 2023 तक जितना अधिक निर्माण पूरा हो जाएगा,अयोध्या आने वाले राम भक्तों को उतना ही भाव और सुंदर मंदिर दिखाई देगा. वहीं भगवान के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए बड़े पैमाने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : रामलला की प्रतिमा 90 फीसदी तैयार, 30 अक्टूबर के बाद ट्रस्ट करेगा अवलोकन

यह भी पढ़ें : अयोध्या में Ram Mandir निर्माण की प्रगति देख महंत नृत्य गोपाल दास ने किए रामलला के दर्शन

Last Updated : Oct 17, 2023, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.