ETV Bharat / state

सपा की सरकार आने पर अयोध्या में बेघर हुए लोगों को मिलेगा पक्का घर: अखिलेश - case of house demolished in ayodhya

अयोध्या में बुलडोजर से गिराए गए मकानों के मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सपा विधायक व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने मंगलवार की शाम अयोध्या से लखनऊ पहुंचा.

अयोध्या बुलडोजर मामला
अयोध्या बुलडोजर मामला
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:52 PM IST

अयोध्या : रामनगरी के रामकोट वार्ड में जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए बुलडोजर और बेघर हुए लोगों का मामला प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंच चुका है. मंगलवार की शाम बुलडोजर से गिराए गए मकानों के मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या से पूर्व सपा विधायक व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचा. जहां पर उन्होंने अपनी समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपा है. साथ ही उन्होंने अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी अखिलेश यादव को दी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन- सरकार बनी तो दिलाएंगे मकान

पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बताया कि लगभग 3 पीढ़ियों से रामकोट वार्ड में दर्जनभर परिवार रहते थे. इनके पास जलकर, गृहकर की रसीद भी थी. इनके मकान गिराए जाने से पूर्व उन्हें दूसरा स्थान दिए जाने का वादा हुआ था. लेकिन रात के अंधेरे में जिला प्रशासन ने फोर्स लगाकर इनके मकान गिरवा दिए और इन्हें अपमानित भी किया. इस प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने आश्वासन दिया है कि सपा की सरकार आने पर इन सभी को मकान दिया जाएगा और इनका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाया जाएगा. पवन पांडे ने कहा कि समाज के हर वर्ग के साथ गरीबों, मजदूरों के हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी आखरी दम तक लड़ती रहेगी. अयोध्या के पीड़ितों को उनका इंसाफ मिलकर रहेगा.

इसे भी पढ़ें- बुलडोजर VS एके-47: अखिलेश अपना चुनाव निशान AK-47 रख लें: केशव प्रसाद मौर्य


पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बताया कि रामकोट वार्ड में तीन पीढ़ियों से रह रहे लोगों के मकानों को योगी सरकार के प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया. शासन ने पीड़ितों को मकान एवं जमीन देने का आश्वासन दिलाया था, लेकिन अभी तक जमीन और मकान नहीं दिया गया. आज ये सभी पीड़ित लोगों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी से मिलकर अपना दर्द सुनाकर ज्ञापन दिया. जिस पर मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इन सभी पीड़ितों को मकान देने एवं इनका सम्मान वापस करने का पूरा काम करेंगे.

अयोध्या : रामनगरी के रामकोट वार्ड में जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए बुलडोजर और बेघर हुए लोगों का मामला प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंच चुका है. मंगलवार की शाम बुलडोजर से गिराए गए मकानों के मालिकों का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या से पूर्व सपा विधायक व पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ पहुंचा. जहां पर उन्होंने अपनी समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपा है. साथ ही उन्होंने अपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी अखिलेश यादव को दी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन- सरकार बनी तो दिलाएंगे मकान

पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बताया कि लगभग 3 पीढ़ियों से रामकोट वार्ड में दर्जनभर परिवार रहते थे. इनके पास जलकर, गृहकर की रसीद भी थी. इनके मकान गिराए जाने से पूर्व उन्हें दूसरा स्थान दिए जाने का वादा हुआ था. लेकिन रात के अंधेरे में जिला प्रशासन ने फोर्स लगाकर इनके मकान गिरवा दिए और इन्हें अपमानित भी किया. इस प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने आश्वासन दिया है कि सपा की सरकार आने पर इन सभी को मकान दिया जाएगा और इनका खोया हुआ सम्मान वापस दिलाया जाएगा. पवन पांडे ने कहा कि समाज के हर वर्ग के साथ गरीबों, मजदूरों के हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी आखरी दम तक लड़ती रहेगी. अयोध्या के पीड़ितों को उनका इंसाफ मिलकर रहेगा.

इसे भी पढ़ें- बुलडोजर VS एके-47: अखिलेश अपना चुनाव निशान AK-47 रख लें: केशव प्रसाद मौर्य


पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बताया कि रामकोट वार्ड में तीन पीढ़ियों से रह रहे लोगों के मकानों को योगी सरकार के प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया. शासन ने पीड़ितों को मकान एवं जमीन देने का आश्वासन दिलाया था, लेकिन अभी तक जमीन और मकान नहीं दिया गया. आज ये सभी पीड़ित लोगों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी से मिलकर अपना दर्द सुनाकर ज्ञापन दिया. जिस पर मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इन सभी पीड़ितों को मकान देने एवं इनका सम्मान वापस करने का पूरा काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.