ETV Bharat / state

संत रविदास मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ मुकदमा - अयोध्या ताजा खबर

अयोध्या में दलित समुदाय के आस्था का केंद्र रहे संत रविदास मंदिर की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
संत रविदास मंदिर
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 3:14 PM IST

अयोध्याः धर्म की नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध रविदास मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, जमीन कब्जा करने और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

बता दें कि दलित समुदाय के प्रमुख रविदास मंदिर के महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया था कि बीती 31 जुलाई को उनके मंदिर के साधु माझा वरहटा में स्थित खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान कुछ दबंग भूमाफिया अतुल कुशवाहा, सत्यम निगम और शशांक सिंह सहित कुछ अन्य अज्ञात लोग जमीन पर एग्रीमेंट करा कर जमीन पर कब्जा करने की बात कहते हुए जेसीबी से खेत में लगे पेड़ों को गिरा दिया था.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया

इस मामले में मंदिर के महंत ने विरोध जताते हुए स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान बचा ली थी. इसके बाद आरोपी दबंग साधुओं को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे. मामले में लगातार जिले के आला अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने के बाद अभी तक एफआई आर दर्ज नहीं हुई थी. पीड़ित पक्ष ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी इस प्रकरण को लेकर मुलाकात की थी. इसके बाद अब इस मामले में कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ेंः संत रविदास मंदिर से जुड़ी करोड़ों की जमीन पर माफियाओं की नजर, महंत ने योगी सरकार से लगाई मदद की गुहार

अयोध्याः धर्म की नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध रविदास मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, जमीन कब्जा करने और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

बता दें कि दलित समुदाय के प्रमुख रविदास मंदिर के महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया था कि बीती 31 जुलाई को उनके मंदिर के साधु माझा वरहटा में स्थित खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान कुछ दबंग भूमाफिया अतुल कुशवाहा, सत्यम निगम और शशांक सिंह सहित कुछ अन्य अज्ञात लोग जमीन पर एग्रीमेंट करा कर जमीन पर कब्जा करने की बात कहते हुए जेसीबी से खेत में लगे पेड़ों को गिरा दिया था.

पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण किया

इस मामले में मंदिर के महंत ने विरोध जताते हुए स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान बचा ली थी. इसके बाद आरोपी दबंग साधुओं को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे. मामले में लगातार जिले के आला अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने के बाद अभी तक एफआई आर दर्ज नहीं हुई थी. पीड़ित पक्ष ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी इस प्रकरण को लेकर मुलाकात की थी. इसके बाद अब इस मामले में कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ेंः संत रविदास मंदिर से जुड़ी करोड़ों की जमीन पर माफियाओं की नजर, महंत ने योगी सरकार से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.