अयोध्याः धर्म की नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध रविदास मंदिर की जमीन पर कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, जमीन कब्जा करने और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
बता दें कि दलित समुदाय के प्रमुख रविदास मंदिर के महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया था कि बीती 31 जुलाई को उनके मंदिर के साधु माझा वरहटा में स्थित खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान कुछ दबंग भूमाफिया अतुल कुशवाहा, सत्यम निगम और शशांक सिंह सहित कुछ अन्य अज्ञात लोग जमीन पर एग्रीमेंट करा कर जमीन पर कब्जा करने की बात कहते हुए जेसीबी से खेत में लगे पेड़ों को गिरा दिया था.
इस मामले में मंदिर के महंत ने विरोध जताते हुए स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान बचा ली थी. इसके बाद आरोपी दबंग साधुओं को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे. मामले में लगातार जिले के आला अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने के बाद अभी तक एफआई आर दर्ज नहीं हुई थी. पीड़ित पक्ष ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी इस प्रकरण को लेकर मुलाकात की थी. इसके बाद अब इस मामले में कोतवाली अयोध्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.