ETV Bharat / state

रामजन्मभूमि मार्ग के सर्वे को पहुंची टीम का व्यापारियों ने किया विरोध, वापस

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में श्रीराम जन्मभूमि की ओर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण की कवायद तेज हो चली है. शुक्रवार को सर्वे टीम का व्यापारियों ने विरोध किया.

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:21 PM IST

अयोध्याः
अयोध्याः

अयोध्याः सहादतगंज-अयोध्या मुख्य मार्ग और श्रीराम जन्मभूमि की ओर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण की कवायद तेज हो चली है. चौड़ीकरण को लेकर मार्ग के सर्वे का कार्य किया जा रहा है. हालांकि सर्वे के विरोध में व्यापारी खड़े हो गए हैं.

जिला प्रशासन की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा
शुक्रवार को हरिद्वारी बाजार से रामजन्मभूमि जाने वाले मार्ग के सर्वे को लेकर पहुंची जिला प्रशासन की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सर्वे का विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद टीम बैरंग लौट गई. व्यापारी नेता नंदकुमार गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, विकास गुप्ता, धीरज तिवारी, प्रदीप मोदनवाल, गोपाल गुप्ता, ध्रुव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए और सर्वे का विरोध किया.

इसे भी पढ़ेंः राममंदिर ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के लिए ट्रायल शुरू, कल शुरू हो सकती है नींव भराई


मार्ग का 13 मीटर चौड़ीकरण प्रस्तावित है, उसी को लेकर सर्वे
व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे व्यापारियों को पुनर्वास की क्या व्यवस्था कर रही है इसको सार्वजनिक करे. सर्वे टीम में शामिल पीडब्ल्यूडी के अभियंता अजय शुक्ला ने बताया कि मार्ग का 13 मीटर चौड़ीकरण प्रस्तावित है, उसी को लेकर सर्वे किया जा रहा है. लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते सर्वे रोक दिया गया है. उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अयोध्याः सहादतगंज-अयोध्या मुख्य मार्ग और श्रीराम जन्मभूमि की ओर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण की कवायद तेज हो चली है. चौड़ीकरण को लेकर मार्ग के सर्वे का कार्य किया जा रहा है. हालांकि सर्वे के विरोध में व्यापारी खड़े हो गए हैं.

जिला प्रशासन की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा
शुक्रवार को हरिद्वारी बाजार से रामजन्मभूमि जाने वाले मार्ग के सर्वे को लेकर पहुंची जिला प्रशासन की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सर्वे का विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद टीम बैरंग लौट गई. व्यापारी नेता नंदकुमार गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, विकास गुप्ता, धीरज तिवारी, प्रदीप मोदनवाल, गोपाल गुप्ता, ध्रुव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए और सर्वे का विरोध किया.

इसे भी पढ़ेंः राममंदिर ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के लिए ट्रायल शुरू, कल शुरू हो सकती है नींव भराई


मार्ग का 13 मीटर चौड़ीकरण प्रस्तावित है, उसी को लेकर सर्वे
व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे व्यापारियों को पुनर्वास की क्या व्यवस्था कर रही है इसको सार्वजनिक करे. सर्वे टीम में शामिल पीडब्ल्यूडी के अभियंता अजय शुक्ला ने बताया कि मार्ग का 13 मीटर चौड़ीकरण प्रस्तावित है, उसी को लेकर सर्वे किया जा रहा है. लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते सर्वे रोक दिया गया है. उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.