अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और इस मामले पर राजनीति कर रहे राजनीतिक दलों का मुंह बंद कर दिया है. अब भाजपा अपने आनुषांगिक संगठनों के जरिए किसानों को लामबंद करने की कोशिश कर रही है. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा ने मंगलवार को विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर विपक्षियों के होश उड़ा दिये. इस रैली के जरिए भाजपा के नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया.
शहर के जीआईसी मैदान से सैकड़ों की संख्या में निकले ट्रैक्टर अयोध्या महानगर में घूम कर वापस जीआईसी मैदान में लौट गये. ट्रैक्टर रैली को सांसद लल्लू सिंह ने हरी झंडी दिखायी. लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से ही देश और किसानों के लिए काम कर रहे हैं. किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. चाहे वह किसान सम्मान निधि हो या अन्य योजनाएं. खाद और बीज की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें - ऐसा क्या हुआ कि...ट्रैक्टर पर सवार हुईं हेमा मालिनी
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैली के माध्यम से किसानों को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि भाजपा सरकार किसानों के साथ है. कृषि कानून लाना भी किसानों के हित में था और कृषि कानून वापस लेना भी किसानों के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान कृषि कानूनों को समझ नहीं पाये.
![भाजपा की ट्रैक्टर रैली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-tracter-rally-visbite-up10135_23112021172638_2311f_1637668598_1038.jpg)