अयोध्या: मुख्यमंत्री के निर्देश पर अयोध्या के भाजपा नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पूराबाजार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है. एक कार्यक्रम में उन्होंने पूराबाजार सीएचसी से विधानसभा क्षेत्र के लिए दो स्वास्थ्य वैन को रवाना भी किया है. दोनों वैन के स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों को कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेंगे. साथ ही ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण के लक्षण को भी देखेंगे और जांच कराने के लिए सेंटर तक पहुंचाने का भी काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें- इस्तीफा दें या बर्खास्त किए जाएं शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदीः आप
अयोध्या-आजमगढ़ रोड पर स्थित है पूराबाजार
भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि सभी सांसद और विधायक अपने क्षेत्र के एक सीएचसी को गोद लें. हमने उसी निर्देश के तहत पूराबाजार सीएचसी को गोद लिया है. पूराबाजार सीएचसी अयोध्या-आजमगढ़ रोड पर स्थित है. उन्होंने कहा कि अब अयोध्या-आजमगढ़ रोड फोरलेन होने जा रहा है. इसीलिए इस सीएचसी पूराबाजार में ट्रामा सेंटर बनवाने का भी प्रयास होगा. क्योंकि फोरलेन पर दुर्घटनाएं स्वाभाविक तौर पर बढ़ ही जाती हैं.