अयोध्या: रामनगरी को साफ-सुथरा बनाने के लिए बीजेपी की महिला मोर्चा ने मुहिम छेड़ी है. बीजेपी महिला मोर्चा स्वच्छता और सीएए कानून के प्रति जागरुक करने के लिए दो दिन का अभियान चला रहीं हैं. इस मुहिम के तहत रविवार को बीजेपी महिला मोर्चा ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया.
बीजेपी की महिला विंग CAA कानून के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम कर रहीं हैं. इसके लिए महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक किया. बीजेपी की महानगर अध्यक्ष रीना द्विवेदी के नेतृत्व में ये अभियान चलाया गया. बीजेपी की महिला विंग खोजनपुर गांव पहुंची, जहां जागरूकता अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में हमले की साजिश रच रहा है जैश, नेपाल सीमा से यूपी में दाखिल हुए सात आतंकी
दो दिवसीय अभियान के तहत रविवार को भाजपा की महिला मोर्चा की टीम महानगर अध्यक्ष रीना द्विवेदी के नेतृत्व में खोजनपुर गांव पहुंची. यहां महिला कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और नागरिकता कानून के बारे में लोगों को जागरुक किया.