अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबेडकर नगर आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. सोमवार को अंबेडकर नगर और अयोध्या जिले से सटी सीमा मया बाजार में सुरक्षा की जांच की गई. वहीं रैली स्थल की पूजा के लिए अयोध्या के पुजारियों को विशेष तौर पर बुलाया गया.
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगा हुआ है. रैली को लेकर कुल 48 बीघा क्षेत्र में रैली स्थल का पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें पांच मुख्य द्वार होंगे, जिसमें वीवीआइपी गेट भी बनाया गया है. एक मई को अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के रामपुर मया बाजार में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.
वहीं पीएम मोदी के रामलला के दर्शन न करने को लेकर अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि बस एक साल का इंतजार कीजिए. महापौर के इस बड़े दावे के बाद से मंदिर निर्माण के कयास भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक साल के अंदर मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. राम मंदिर की आधारशिला भी स्वयं मोदी जी ही रखेंगे. तभी पीएम मोदी रामलला का दर्शन करेंगे.