अयोध्या: जिले में शव को लेकर एक अमानवीय घटना सामने आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा शव कुत्ते नोंचते दिखे. घटना को लेकर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए तो अधिकारियों ने जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर मढ़ दी.
मामला अयोध्या जनपद के रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां सीएचसी परिसर में रखे एक शव को कुत्ता नोंच रहा था. शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में रुदौली निवासी राजेंद्र बुरी तरह घायल हो गए था. एंबुलेंस जब उसे सीएससी रुदौली लेकर पहुंची तो जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद शव को मोर्चरी नहीं पहुंचाया गया. शव असुरक्षित तरीके से सीएससी में बाहर रखा गया था. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन दोनों को थी. इसके बावजूद शव को समय से मोर्चरी नहीं पहुंचाया गया.
अयोध्या सीएचसी परिसर में शव को नोंचते दिखे कुत्ते - अयोध्या सीएचसी में लावारिस शव
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां सीएचसी परिसर में रखे शव को कुत्ते नोंचते दिखाई दिए.
![अयोध्या सीएचसी परिसर में शव को नोंचते दिखे कुत्ते अयोध्या सीएचसी परिसर में शव को नोंचते दिखे कुत्ते](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8175550-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
अयोध्या: जिले में शव को लेकर एक अमानवीय घटना सामने आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा शव कुत्ते नोंचते दिखे. घटना को लेकर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए तो अधिकारियों ने जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर मढ़ दी.
मामला अयोध्या जनपद के रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां सीएचसी परिसर में रखे एक शव को कुत्ता नोंच रहा था. शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में रुदौली निवासी राजेंद्र बुरी तरह घायल हो गए था. एंबुलेंस जब उसे सीएससी रुदौली लेकर पहुंची तो जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद शव को मोर्चरी नहीं पहुंचाया गया. शव असुरक्षित तरीके से सीएससी में बाहर रखा गया था. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन दोनों को थी. इसके बावजूद शव को समय से मोर्चरी नहीं पहुंचाया गया.