ETV Bharat / state

राममंदिर की बाधाओं को दूर करने के लिए गणेश मंदिर का हुआ भूमिपूजन - अयोध्या नगर निगम

रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए वहां गणेश मंदिर का निर्माण महापौर ऋषिकेश उपाध्याय द्वारा किया जा रहा है. इस मंदिर का शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और ऋषिकेश उपाध्याय द्वारा भूमिपूजन किया गया.

गणेश मंदिर का हुआ भूमिपूजन
गणेश मंदिर का हुआ भूमिपूजन
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:47 PM IST

अयोध्या: भगवान श्रीरामनगरी की जन्मभूमि अयोध्या के रामघाट में विघ्नहर्ता भगवान गणेश का मंदिर बनाया किया जाएगा. रामलला के मंदिर में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने इस मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया. इतना ही नहीं अयोध्या में कोरोना महामारी खात्मे के लिए सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ.

जानकारी देते महापौर ऋषिकेश उपाध्याय.


राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे भगवान गणपति
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के अनुसार, राम मंदिर निर्माण में आ रही विघ्न बाधाओं को भगवान गणपति ही दूर करेंगे. इसके लिए अब राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में भगवान गणेश का मंदिर निर्माण शुरू किया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने इस मंदिर का भूमि पूजन किया है.गणेश मंदिर में विराजमान होने वाले गणपति की मूर्ति भी राम मंदिर के तरफ होगी. इस कार्य को विभिन्न पंडितों के द्वारा वास्तुशास्त्र के अनुसार किया जा रहा है.

प्राकृतिक बाधाओं का शमन तभी होगा जब गणपति मंदिर बनेगा
मंदिर का निर्माण करा रहे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के मुताबिक, प्राकृतिक बाधाएं तभी दूर होंगी, जब प्रथम पूज्य विघ्न विधाता गणपति का मंदिर बनेगा. स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि श्रीगणेश को कृपा से ही राममंदिर सहित अयोध्या की विकास योजनाएं पूरी होंगी.

महापौर ने बताया कि उनके पिता ज्योतिषविद पंडित लक्ष्मी दत्त उपाध्याय ने 1986 में ही गणपति मंदिर निर्माण के संकल्प लिया था, लेकिन दुर्भाग्य से उनके जीवन काल में संकल्प पूरा नहीं हो सका. इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के पुजारी और पार्षद रमेश दास आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

अयोध्या: भगवान श्रीरामनगरी की जन्मभूमि अयोध्या के रामघाट में विघ्नहर्ता भगवान गणेश का मंदिर बनाया किया जाएगा. रामलला के मंदिर में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने इस मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया. इतना ही नहीं अयोध्या में कोरोना महामारी खात्मे के लिए सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ.

जानकारी देते महापौर ऋषिकेश उपाध्याय.


राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करेंगे भगवान गणपति
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के अनुसार, राम मंदिर निर्माण में आ रही विघ्न बाधाओं को भगवान गणपति ही दूर करेंगे. इसके लिए अब राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या में भगवान गणेश का मंदिर निर्माण शुरू किया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने इस मंदिर का भूमि पूजन किया है.गणेश मंदिर में विराजमान होने वाले गणपति की मूर्ति भी राम मंदिर के तरफ होगी. इस कार्य को विभिन्न पंडितों के द्वारा वास्तुशास्त्र के अनुसार किया जा रहा है.

प्राकृतिक बाधाओं का शमन तभी होगा जब गणपति मंदिर बनेगा
मंदिर का निर्माण करा रहे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के मुताबिक, प्राकृतिक बाधाएं तभी दूर होंगी, जब प्रथम पूज्य विघ्न विधाता गणपति का मंदिर बनेगा. स्वामी राजकुमार दास ने बताया कि श्रीगणेश को कृपा से ही राममंदिर सहित अयोध्या की विकास योजनाएं पूरी होंगी.

महापौर ने बताया कि उनके पिता ज्योतिषविद पंडित लक्ष्मी दत्त उपाध्याय ने 1986 में ही गणपति मंदिर निर्माण के संकल्प लिया था, लेकिन दुर्भाग्य से उनके जीवन काल में संकल्प पूरा नहीं हो सका. इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के पुजारी और पार्षद रमेश दास आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.