ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री बोले, राहुल गांधी को क्षमा याचना या प्रायश्चित यात्रा निकालना चाहिए - अयोध्या की खबरें

अयोध्या में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अगर क्षमा याचना या प्रायश्चित यात्रा निकालते तो ज्यादा बेहतर होता.

अयोध्या में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
अयोध्या में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:54 PM IST

अयोध्या में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया

अयोध्याः यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने राम नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर कहा कि वह क्षमा याचना यात्रा निकालते तो बेहतर होता.

परिवहन मंत्री ने कहा कि माघ मेले के लिए 2800 बसें श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई है. सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखें. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेने पर अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी. मेले की पूरी तैयारी हो चुकी है. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी डिपों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखी गई है. बसों की डिमांड होने पर तुरंत बसें लगाई जाएंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. माघ मेला शुक्रवार 6 जनवरी से शुरू हो रहा है.

मीडिया से बात करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि अराहुल गांधी क्षमा याचना या प्रायश्चित यात्रा निकालते तो बेहतर होता. राहुल गांधी की यात्रा गलत समय पर निकली हुई है. इस यात्रा का कोई औचित्य नहीं है. देश बहुत मजबूत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पूरी दुनिया में ताकतवर हुआ है. जब दो देश आपस में युद्ध कर रहे हों और तिरंगा पहुंचने पर युद्धविराम हो जा रहा है. यही नहीं जी20 का नेतृत्व करने का अवसर भी भारत को मिला है. दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस देश पर सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस ने किया है. उस समय देश की परिस्थितियां कैसी थी. इसके लिए राहुल गांधी क्षमा याचना यात्रा निकालते तो जनता ज्यादा पसंद करती.

यह भी पढ़ें-यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा खत्म, हरियाणा में दाखिल

अयोध्या में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया

अयोध्याः यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने राम नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने माघ मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर कहा कि वह क्षमा याचना यात्रा निकालते तो बेहतर होता.

परिवहन मंत्री ने कहा कि माघ मेले के लिए 2800 बसें श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई है. सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखें. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेने पर अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी. मेले की पूरी तैयारी हो चुकी है. परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी डिपों पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखी गई है. बसों की डिमांड होने पर तुरंत बसें लगाई जाएंगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. माघ मेला शुक्रवार 6 जनवरी से शुरू हो रहा है.

मीडिया से बात करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि अराहुल गांधी क्षमा याचना या प्रायश्चित यात्रा निकालते तो बेहतर होता. राहुल गांधी की यात्रा गलत समय पर निकली हुई है. इस यात्रा का कोई औचित्य नहीं है. देश बहुत मजबूत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पूरी दुनिया में ताकतवर हुआ है. जब दो देश आपस में युद्ध कर रहे हों और तिरंगा पहुंचने पर युद्धविराम हो जा रहा है. यही नहीं जी20 का नेतृत्व करने का अवसर भी भारत को मिला है. दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस देश पर सबसे ज्यादा शासन कांग्रेस ने किया है. उस समय देश की परिस्थितियां कैसी थी. इसके लिए राहुल गांधी क्षमा याचना यात्रा निकालते तो जनता ज्यादा पसंद करती.

यह भी पढ़ें-यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा खत्म, हरियाणा में दाखिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.