अयोध्याः भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में इन दिनों सावन का मेला चल रहा है. इसके साथ ही शिव भक्त कावड़ यात्रा लेकर भी निकल रहे हैं. इन दोनों के मद्देनजर अयोध्या परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. राम भक्तों और शिव भक्तों के इस वृहद संगम में उन्हें उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग ने 116 बसों का बेड़ा लगाया है. ये बसें 10 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित होगी. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा को ध्यान में रखते इस फैसलों को मंजूरी दी.
दरअसल, इस बार सावन मेला 2 माह का होगा, क्योंकि इस वर्ष 1 माह का पुरुषोत्तम मास लग रहा है. इसके कारण सावन मास 2 महीने का हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है. अयोध्या के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि सावन मेला और कावड़ यात्रा को देखते हुए अयोध्या डिपो से 116 बसों को संचालित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य डिपो से बसों को उपलब्ध कराकर इसकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है. श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए अयोध्या डिपो ने पूरा इंतजाम कर लिया है. बसों के साथ-साथ रोडवेज परिसर की साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सावन मेले के दौरान परिवहन निगम के किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी गोरखपुर में आज दिखाएंगे 2 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, ये विशेष यात्री होंगे शामिल