अयोध्या: राम नगरी को भगवान सूर्य की ऊर्जा से प्रकाशित करने को लेकर संकल्पित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या के हर घर के ऊपर सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट अयोध्या को सोलर सिटी बनाने के लिए विशेष सचिव अतिरिक्त ऊर्जा व यूपी नेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला अयोध्या पहुंचे और एक कार्यशाला आयोजित की. यूपी नेडा के निदेशक ने बताया कि सरयू नदी के पास सरायरासी गांव में बन रहा 40 मेगावाट का सोलर प्लांट दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा. दिसंबर के अंत में सरयू नदी में सोलर बोट का भी संचालन शुरू हो जाएगा. शहर के पार्कों में सोलर ट्री लगाने का काम प्रारंभ हो गया है.
यूपी नेडा निदेशक अनुपम शुक्ला ने सरायरासी गांव में बन रहे सोलर प्लांट का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित करने का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके तहत मंडी में सोलर कोल्ड स्टोरेज स्थापित किया जा रहा है. सड़कों के साथ-साथ विभिन्न चौराहों पर सोलर लाइट लगवाई जा रही है. 150 से अधिक सरकारी भवनों पर सोलर रूफ टॉप लगा दिए गए हैं. उनकी क्षमता 2.5 मेगावाट है. वहीं, दूसरी तरफ महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि अब हर घर में सोलर रूफ टॉप लगाने के काम को गति दी जा रही है. इसके लिए पार्षदों की मदद से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले बढ़ी राम मंदिर मॉडल की डिमांड, कीमत पांच सौ से लेकर तीन हजार
यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर के पुजारी के लिए चयनित हुए मोहित पांडे, दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के रह चुके विद्यार्थी
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता