अयोध्या: 9 नवंबर का दिन अयोध्या के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. रामनगरी के राम कथा संग्रहालय में पहली बार प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश की तमाम विकास योजनाओं को लेकर कैबिनेट में शामिल सभी मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विचार-विमर्श करेंगे. वहीं, अयोध्या धाम के लिए प्रस्तावित कई बड़ी योजनाओं की घोषणा भी 9 नवंबर को की जा सकती है. इस बड़ी बैठक की तैयारी को लेकर मंडल आयुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार सहित जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारियों ने बैठक स्थल राम कथा संग्रहालय और अयोध्या के प्रमुख मंदिरों की तैयारी की समीक्षा की.
9 नवंबर का दिन हमेशा से अयोध्या के लिए बेहद खास रहा है 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में पहली बार राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था. फिर 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. अब 9 नवंबर को सुबह 11:30 बजे अयोध्या में कैबिनेट बैठक आयोजित होगी. कैबिनेट बैठक में करीब 24 प्रस्ताव रखे जाएंगे. इसमें अयोध्या के माझा जमथरा गांव में भारतीय मंदिर वस्तुकला संग्रहालय बनाए जाने जिसमें छठी शताब्दी से अब तक के मंदिरों की वास्तुकला के प्रदर्शन की योजना शामिल है. अन्य योजनाओं में देवीपाटन धाम, तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद का प्रस्ताव और अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना का प्रस्ताव शामिल है. उप्र अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव जिसका विधेयक विधानमंडल की शीतकालीन सत्र में पेश हो सकता है.
राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन करेगी योगी की कैबिनेट
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक अयोध्या के राम कथा संग्रहालय में प्रस्तावित है. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बैठक में प्रदेश के विकास की तमाम योजनाओं पर विचार-विमर्श होना है. उन्होंने कहा कि मंत्री बैठक के अतिरिक्त राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे. इसलिए सभी के दर्शन की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: राम नगरी में एक नवाब ने बनवाई थी अयोध्या की हनुमानगढ़ी, पढ़िए इसके पीछे की कहानी...
यह भी पढ़ें: भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जगतगुरु परमहंस आचार्य, आश्रम के बाहर पुलिस तैनात
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता