ETV Bharat / state

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने स्टेशनों के निर्माण कार्यों का लिया जायजा, अयोध्या जंक्शन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन की तारीख तय नहीं - रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने अयोध्या जंक्शन कार्य देखा

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा (Railway Board Chairman Jaya Verma Sinha) अयोध्या पहुंचीं. उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) और रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को 22 जनवरी से पूर्व सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 3:27 PM IST

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने स्टेशनों के निर्माण कार्य का लिया जायजा

अयोध्या: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रस्तावित भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. आने वाले समय में अयोध्या में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को सकुशल अपने गंतव्य स्थल से लाने और पहुंचने के लिए रेल मंत्रालय ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. बुधवार को रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा रामनगरी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन और रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने रेल विभाग के अधिकारियों को 22 जनवरी से पहले सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने और नियमित रूप से ट्रेनों के संचालन के निर्देश दिए.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि आने वाले महीने से प्रतिदिन यहां पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. मंदिर के उद्घाटन के साथ ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में रेलवे स्टेशन के निर्माण के अलावा समय से ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श चल रहा है. हमारा प्रयास होगा कि पास मिलने की स्थिति में अतिरिक्त ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे आसानी से यात्री अयोध्या पहुंच सकें. ट्रैक डबल करने से लेकर स्टेशन के कायाकल्प करने और इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य अंतिम दौर में है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द अयोध्या जंक्शन और रामघाट हाल्ट स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए, जिससे ट्रेनों का निर्बाध संचालन शुरू हो सके.

अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के सवाल पर रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के आगमन की तिथि निश्चित नहीं की गई है. इस पर विचार विमर्श हो रहा है. इस तैयारी की समीक्षा के लिए हम यहां आए हैं. विचार विमर्श के बाद जब तिथि निर्धारित होगी तो सभी को बता दिया जाएगा. वहीं, जनवरी में ट्रेनों में बुकिंग फुल होने के सवाल पर रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ट्रैक चालू होने के बाद जगह खाली होने पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने का प्लान है, जिससे जो ट्रेन चल रही है उन पर अतिरिक्त दबाव न पड़े. अभी ट्रैक निर्माण को लेकर कुछ ट्रेन टेंपरेरी बंद की गई हैं, उन्हें निर्माण कार्य पूरा होने के बाद चालू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 30 दिसंबर को आएंगे अयोध्या, एयरपोर्ट से शुरू कराएंगे फ्लाइट, वंदे भारत ट्रेन भी चलाएंगे

यह भी पढ़ें: अयोध्या में तमिल संगमम के दल का शानदार स्वागत, तमिल छात्र बोले-एक भारत, श्रेष्ठ भारत

यह भी पढ़ें: अयोध्या महोत्सव में परफॉर्म करेंगी सपना चौधरी और शहनाज अख्तर, 24 दिसंबर से शुरू हो रहा उत्सव

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने स्टेशनों के निर्माण कार्य का लिया जायजा

अयोध्या: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रस्तावित भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. आने वाले समय में अयोध्या में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को सकुशल अपने गंतव्य स्थल से लाने और पहुंचने के लिए रेल मंत्रालय ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. बुधवार को रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा रामनगरी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन और रामघाट हाल्ट रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने रेल विभाग के अधिकारियों को 22 जनवरी से पहले सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने और नियमित रूप से ट्रेनों के संचालन के निर्देश दिए.

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि आने वाले महीने से प्रतिदिन यहां पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. मंदिर के उद्घाटन के साथ ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में रेलवे स्टेशन के निर्माण के अलावा समय से ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श चल रहा है. हमारा प्रयास होगा कि पास मिलने की स्थिति में अतिरिक्त ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे आसानी से यात्री अयोध्या पहुंच सकें. ट्रैक डबल करने से लेकर स्टेशन के कायाकल्प करने और इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य अंतिम दौर में है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द अयोध्या जंक्शन और रामघाट हाल्ट स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए, जिससे ट्रेनों का निर्बाध संचालन शुरू हो सके.

अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के सवाल पर रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के आगमन की तिथि निश्चित नहीं की गई है. इस पर विचार विमर्श हो रहा है. इस तैयारी की समीक्षा के लिए हम यहां आए हैं. विचार विमर्श के बाद जब तिथि निर्धारित होगी तो सभी को बता दिया जाएगा. वहीं, जनवरी में ट्रेनों में बुकिंग फुल होने के सवाल पर रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ट्रैक चालू होने के बाद जगह खाली होने पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने का प्लान है, जिससे जो ट्रेन चल रही है उन पर अतिरिक्त दबाव न पड़े. अभी ट्रैक निर्माण को लेकर कुछ ट्रेन टेंपरेरी बंद की गई हैं, उन्हें निर्माण कार्य पूरा होने के बाद चालू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 30 दिसंबर को आएंगे अयोध्या, एयरपोर्ट से शुरू कराएंगे फ्लाइट, वंदे भारत ट्रेन भी चलाएंगे

यह भी पढ़ें: अयोध्या में तमिल संगमम के दल का शानदार स्वागत, तमिल छात्र बोले-एक भारत, श्रेष्ठ भारत

यह भी पढ़ें: अयोध्या महोत्सव में परफॉर्म करेंगी सपना चौधरी और शहनाज अख्तर, 24 दिसंबर से शुरू हो रहा उत्सव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.